AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खाद सब्सिडी में वृद्धि को ‘किसान हित’ का हथियार बनाएगी सरकार!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
खाद सब्सिडी में वृद्धि को ‘किसान हित’ का हथियार बनाएगी सरकार!
👉🏻खेती-किसानी की दशा और किसानों के मुद्दे पर घिर रही केंद्र सरकार के मंत्री खाद सब्सिडी को ‘किसान हित’ का हथियार बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. कई मंत्री इसके फायदे को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर रहे हैं. भाजपा नेता भी सब्सिडी में वृद्धि करके किसानों को राहत देने के निर्णय को ऐतिहासिक बता रहे हैं. हालांकि, वो यह नहीं बता रहे हैं कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के वादे की गाड़ी कहां तक पहुंची है। 👉🏻केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय कीमत बढ़ने और आयात निर्भरता होने की वजह से डीएपी (डाई अमोनियम फास्फेट) की प्रति बोरी (50 किलो) कीमत 1711 रुपए से बढ़कर 2411 रूपए हो गई थी. यदि पहले की तरह 511 रुपये बोरी ही सब्सिडी रहती तो किसानों को 1200 रुपये प्रति बोरी की जगह 1900 का भुगतान करना पड़ता. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित को देखते हुए सब्सिडी को 511 से बढ़ाकर 1211 रुपये कर दिया. ताकि अंतरराष्ट्रीय दाम बढ़ने के बावजूद किसानों पर कोई भार न पड़े। खाद सब्सिडी पर कितना खर्च? 👉🏻तोमर का दावा है कि बढ़ी हुई कीमत के बावजूद अब भी किसानों को डीएपी पुराने रेट यानी 1200 रुपये बोरी पर ही मिलेगी. इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी एक मुश्‍त अनुदान वृद्धि हुई है. केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों की सब्सिडी पर करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है. डीएपी में सब्सिडी बढ़ाने के साथ ही खरीफ सीजन में केंद्र सरकार 14,775 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करेगी. यानी अब खाद सब्सिडी पर सरकार 94,775 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 👉🏻भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने टीवी-9 डिजिटल से बातचीत में कहा कि हमने मोर्चा के सभी प्रदेश अध्यक्षों के माध्यम से इस फैसले के फायदे को गांव-गांव तक पहुंचाने को कहा है. मोदी सरकार लगातार किसान हित में फैसले कर रही है और हम उसे उसे किसानों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सरकार किसानों के हित में जो काम कर रही है उसे वो भी बता रही है, ताकि उसका फायदा खेती तक पहुंचे। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
4
3
अन्य लेख