AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खाद तो खाद बीमा भी साथ, IFFCO फर्टिलाइजर के हर कट्टे पर दुर्घटना बीमा!
कृषि वार्ताज़ी बिज़नेस
खाद तो खाद बीमा भी साथ, IFFCO फर्टिलाइजर के हर कट्टे पर दुर्घटना बीमा!
FFCO Accidental Insurance Policy:👉🏻 रबी सीजन शुरू हो चुका है और उत्तर भारत में गेहूं की बुआई का काम तेजी से चल रहा है। गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए किसान उर्वरकों का इस्तेमाल करते हैं। उर्वरक खेत की मिट्टी को पोषक तत्व देने और फसल बढ़वार को बढ़ाने का काम तो करते ही हैं, साथ ही किसानों की सुरक्षा भी मुहैया कराते हैं। 👉🏻 विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता संस्था है इफको यानी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड खाद के हर कट्टे पर बीमा कवरेज भी देती है। इफको खाद के हर कट्टे पर 'खाद तो खाद बीमा भी साथ' खाद पर बीमा 👉🏻 गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक बृजवीर सिंह ने बताया कि इफको खाद के प्रत्यके कट्टे पर किसनों के लिए दुर्घटना बीमा कवरेज दे रहा है। बीमा कवरेज के बारे में किसानों को जागरूक भी किया जाता है। बृजवीर सिंह ने बताया कि उर्वरक के एक कट्टे पर 4000 रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। एक किसान को अधिककत 25 कट्टों पर यानी 1 लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलता है। इस इंश्योरेंस प्रीमियम का पूरा भुगतान इफको द्वारा किया जाता है। 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा 👉🏻 मुख्य क्षेत्र प्रबंधक बृजवीर सिंह ने बताया कि उर्वरक के कट्टों पर मिलने वाले दुर्घटना बीमा के तहत एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर प्रभावित परिजनों को 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। बीमा की यह राशि प्रभावित परिवार के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। 👉🏻 दुर्घटना में दो अंग क्षतिग्रस्त होने पर 2000 रुपये/कट्टा के हिसाब से अधिकतम 50,000 रुपये बीमा राशि का भुगतान किया जाता है। 👉🏻 एक अंग क्षतिग्रस्त होने की दशा में 1000 रुपये प्रति कट्टा के हिसाब से बीमा कवरेज दिया जाता है। कैसे करें दावा 👉🏻 इफको द्वारा दिए जाने वाले इस दुर्घटना बीमा का दावा करने के लिए प्रभावित किसान के पास उर्वरक खरीद की रसीद होनी चाहिए। किसान के पास जितने कट्टों की रसीद होगी, उसी हिसाब से बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा। 👉🏻 दुर्घटना में किसान की मृत्यु होने पर बीमा का दावा करने के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और पंचनामा होना चाहिए। अंगभंग होने की दशा में एक्सीडेंट की पुलिस रिपोर्ट होनी चाहिए। स्रोत:- ज़ी बिज़नेस, 15 Nov. 2020, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें।
41
5
अन्य लेख