AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खरीफ सीजन में चावल व दलहन की बुआई पिछड़ी
कृषि वार्तादैनिक भास्कर
खरीफ सीजन में चावल व दलहन की बुआई पिछड़ी
मौजूदा खरीफ सीजन के दौरान चावल की बुआई पिछड़ गई है। अभी तक देशभर में 356.83 लाख हैक्टेयर में चावल की बुआई की गई है, जबकि पिछले साल समान अवधि में 359.52 लाख हैक्टेयर में बुआई की गई थी। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चावल खरीफ सीजन की मुख्य फसल होती है, लेकिन इस साल चावल की बुआई पिछले साल से कम है। वहीं, अन्य फसलों की बुआई भी पिछले साल से कम है। पिछले साल समान अवधि में 1,008.57 लाख हैक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई की गई थी, जबकि अभी बुआई का आंकड़ा 995.2 लाख हैक्टेयर है।
मंत्रालय के मुताबिक चावल के अलाव उड़द, मूंग, और दलहनी फसलों की बुआई भी कमजोर रही है। अभी 130.83 लाख हैक्टेयर में दलहन की बुआई की गई है, जबकि पिछले साल समान अवधि में 133.87 लाख हैक्टेयर में दलहन की बुआई हुई थी। मोटे अनाज की बुआई भी पिछले साल के 174.34 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 166.52 लाख हैक्टेयर रही है। कपास का रकबा भी 119.67 लाख से घटकर 116.85 लाख हैक्टेयर रह गया है। लेकिन तिलहनी फसलों व गन्ने की बुआई पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई है। अभी 167 लाख हैक्टेयर में तिलहनी फसलों की बुआई की गई है, जबकि पिछले साल समान अवधि में 164.24 लाख हैक्टेयर में बुआई हुई थी। इसी तरह गन्ने का रकबा भी 49.86 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 50.60 लाख हैक्टेयर हो गया है। गन्ने व तिलहन की बुआई ज्यादा होने के बावजूद खरीफ फसलों का रकबा घटा संदर्भ - दैनिक भास्कर २५ अगस्त १८
5
0