AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खरीफ में खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
खरीफ में खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान
नई दिल्ली। चालू खरीफ में खाद्यान्न का उत्पादन पिछले साल के 14.17 करोड़ टन से ज्यादा होने का अनुमान है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि इस बार मानसून सीजन के दौरान पूरे देश में अच्छी बारिश हुई है जिससे खरीफ फसलों का उत्पादन ज्यादा होने का अनुमान है ही, रबी फसलों की बुआई के लिए भी यहअच्छा है। उन्होंने बताया कि ज्यादा बारिश होने से देश के 12 राज्यों में बाढ़ आई है, लेकिन इसके बावजूद भी खाद्यान्न उत्पादन ज्यादा होने का अनुमान है। देश में खरीफ सीजन में बारिश ज्यादा होने से जलाशय भी भरे हुए है। उन्होंने कहा कि देश दलहन में लगभग आत्मनिर्भर हो गया है लेकिन तिलहन का उत्पादन बढ़ाने की जरुरत है जिससे आयात पर निर्भरता कम की जा सके।
फसल सीजन 2019-20 में दलहन के उत्पादन का लक्ष्य 263 लाख टन का तय किया है जबकि, गेहूं का रिकार्ड उत्पादन 10.05 करोड टन होने लक्ष्य तय किया है। चावल के उत्पादन का लक्ष्य चालू खरीफ में 11.60 करोड़ टन होने का अनुमान तय किया है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 20 सितंबर 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
53
0