AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
खरीफ प्याज योजना : प्याज की खेती पर सरकार दे रही है 40 प्रतिशत सब्सिडी!
योजना और सब्सिडीTractor Junction
खरीफ प्याज योजना : प्याज की खेती पर सरकार दे रही है 40 प्रतिशत सब्सिडी!
जानें, किन जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा और कैसे करना है आवेदन:- 👉🏻प्याज को लेकर सरकार ने इस खरीफ सीजन के लिए खरीफ प्याज योजना शुरू की है। इसके तहत प्याज उत्पादक किसानों को राज्य सरकार 40 प्रतिशत तक सहायता यानि सब्सिडी प्रदान करेगी। आइए जानते हैं क्या है ये खरीफ प्याज योजना और कैसे किसान भाई इसका लाभ ले सकते हैं। खरीफ प्याज योजना का लक्ष्य:- 👉🏻मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में प्याज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संकर सब्जी खरीफ प्याज योजना शुरू की है। इस योजना के लिए राज्य के 25 जिलों के लिए कुल 796 आवेदन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 516.20 सामान्य वर्ग, 159.20 अनुसूचित जनजाति 120.60 अनुसूचित जाति के किसानों लिए लक्ष्य जारी किए गए है। इस योजना के तहत संकर सब्जी तथा खरीफ प्याज की खेती के लिए राज्य सरकार के तरफ से आवेदन मांगे गए हैं। प्याज की खेती पर दी जाने वाली सब्सिडी इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर भूमि वाले किसान आवेदन कर सकते हैं। इन जिलों के किसान कर सकते हैं आवेदन:- 👉🏻राज्य सरकार की ओर से संकर सब्जी खरीफ प्याज योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। अनुदान पर प्याज की खेती के लिए यह किसान कर सकते हैं आवेदन संकर सब्जी खरीफ प्याज योजना के तहत मध्य प्रदेश के 25 जिलों के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इनमें रायसे, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, बेतुल, ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोकनगर, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर-मालवा, जबलपुर, छिंदवाडा, डिंडोरी, सिंगरौली, सागर, छत्तरपुर, दमोह के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। खरीफ प्याज योजना में मिलने वाली सब्सिडी:- 👉🏻संकर सब्जी खरीफ प्याज योजना के तहत आवेदक को इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। सरकार ने योजना के तहत निर्धारित लागत 50 हजार तय की है। आवेदक को 20 हजार प्रति इकाई का अनुदान दिया जाएगा। खरीफ प्याज योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:- 👉🏻खरीफ प्याज योजना के लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि वाले ही पात्र होंगे। पात्र किसानों को आवेदन के लिए अपना आधार कार्ड (मोबाईल नंबर जुड़ा हुआ), बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर, खसरा नंबर/ बी -1 की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र साथ रखना होगा। खरीफ प्याज योजना के लिए कैसे करें आवेदन:- 👉🏻संकर सब्जी खरीफ प्याज योजना के तहत खरीफ प्याज की खेती के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित जिलों के किसान जारी लक्ष्य के अनुसार 7 जून 2021 के दिन प्रात: 11 बजे से आवेदन कर सकते हैं। किसान जारी किए गए लक्ष्यों के संबंध में जिलों को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक ही आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में किसानों इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कर सकते हैं। स्रोत:- Tractor Junction, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
22
11
अन्य लेख