गुरु ज्ञानAgrostar
खरबूजे की खेती के लिए खेत की तैयारी!
🌱खरबूजे की खेती को गर्म और शुष्क जलवायु की खेती माना गया है. बीज अंकुरण के लिए 25 डिग्री तापमान और पौधों के अच्छे विकास के लिए 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है. लगातार बारिश और अधिक ठण्ड इस फसल के लिए हानिकारक होती है. लेकिन अब टनल बनाकर ठण्ड में भी इसकी खेती की जा सकती है.
🌱भूमि का चयन:-
वैसे तो खरबूजे की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में हो जाती है. लेकिन अच्छी जल निकासी, कार्बनिक पदार्थ से भरपूर, और 6.5-7.5 पी.एच.मान वाली हल्की रेतीली बलुई दोमट मिट्टी को उपयुक्त माना जाता है.
🌱खेत की तैयारी:-
खरबूजे की सफल खेती करने के लिए खेत की तैयारी, पर बहुत ध्यान देने की आश्यकता होती है। खरबूजे की खेती के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरा बनाने के लिए, बुवाई से पहले 3-4 बार खेत की जुताई करें | जुताई से पहले गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिट्टी में मिलाये, ताकि खेत की उपजाऊ शक्ति बढ़ जाये और इसके बाद खेत में पाटा चलाकर खेत को समतल कर दें।
🌱खरबूजे के बीजों की बुवाई का तरीका :-
खरबूजे की खेती बीज बुवाई और पौध दोनों तरीकों से की जा सकती है.खरबूजे की बुवाई के लिए 5 से 6 फ़ीट की दूरी रखते हुए 40 से 50 सेंटीमीटर चौड़ी नालीनुमा लम्बी क्यारियों को तैयार करें. इसके बाद नालियों के किनारों पर करीब 2 से 3 फ़ीट की दूरी पर 1.5 CM की गहराई में बीज की बुवाई करें।
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!