AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि जुगाड़इंडियन फार्मर
खरपतवार नियंत्रण छिड़काव का देसी जुगाड़
• इस वीडियो में हम देखेंगे की खरपतवार नियंत्रण का सुरक्षित छिड़काव करने का तरीका। • फसल में खरपतवार को खरपतवारणासी दवाई से बहुत ध्यान से नियंत्रित करना पड़ता है।
• इसके लिए एक लोह के पाइप के मदद से 1.5 * 1.5 नाप से आयताकार बनाएं। आयताकार के निचे 3 इंच का चक्का लीजिए जो बाजार से आसानी से और कम कीमत में उपलब्ध है। इस चक्के को 6 इंच छोड़कर आयातकार के आगे पट्टी रॉड द्वारा लगाए। • आयातकार के बाहर के हिस्से पर प्लास्टिक पॉलीथिन जो ज्यादा जाडी हो वो लगाकर तार से बांध लीजिए। • लगभग 1 इंच के पाइप से हैंडल बनाकर लगाए। छिड़काव का पाइप को लगाकर सुरक्षित छिड़काव करे। स्रोत: इंडियन फार्मर अगर आपको यह वीडिओ उपयोगी लगा, तो पीले अँगूठे पर लाइक पर क्लिक करें और इसे किसान मित्रों के साथ साझा करना न भूले!
42
0
अन्य लेख