AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?
योजना और सब्सिडीAgrostar
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?
💵अगर आप खुद का छोटा बिजनेस (Business) शुरू करने की चाह रखते हैं, लेकिन पूंजी की तंगी की वजह से बिजनेस शुरू नहीं हो रहा है, तो आज हम भारत सरकार की एक खास योजना की जानकारी लेकर आए हैं! क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? - 👉🏻इस योजना के तहत लोगों को अपना बिजनेस (Business) शुरू करने के लिए छोटी राशि का लोन दिया जाता है. भारत सरकार की माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन स्कीम एक अहम पहल है, जो व्यक्तियों, एसएमई (SME) और एमएसएमई (MSME) को लोन देती है. इस योजना के तहत 3 लोन ऑफर किए जाते हैं. खास बात यह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बैंकों या लोन संस्थानों को कोई गारंटी देने या गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इस लोन की पुनर्भुगतान अवधि ईएमआई (EMI) विकल्पों के साथ 3 साल से 5 साल तक की होती है! कौन ले सकता है मुद्रा योजना के तहत लोन- 👉🏻यह लोन प्रमुख रूप से दुकानदारों, व्यापारियों, विक्रेताओं, व्यापार और सेवा क्षेत्र में कार्यरत लोगों को दिया जाता है! मुद्रा योजना लोन के प्रकार - 👉🏻शिशु लोन (Shishu Loan)- इसके तहत 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है! 👉🏻किशोर लोन (Kishore Loan)- इसके तहत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन मिलता है! 👉🏻तरुण लोन (Tarun Loan)- इसके तहत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध होता है! मुद्रा योजना के लाभ - ▪️ इस योजना के तहत बिना गारंटी के लोन प्राप्त कर सकते हैं! ▪️ इस लोन के लिए कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है! ▪️ इस लोन को चुकाने की अवधि को 5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं! ▪️ लोन की राशि का उपयोग टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट सर्विस के रूप में भी होता है! ▪️ गैर-कृषि व्यवसाय यानी आय सृजन गतिविधियों में लगे छोटे व्यवसाय के लिए लोन लिया जा सकता है! ▪️ इसका योजना का लाभ मुद्रा कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है! मुद्रा लोन पर ब्याज दरें - 👉🏻सबसे खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसी भी तरह की निश्चित ब्याज दर नहीं तय की गई हैं. मुद्रा लोन के लिए विभिन्न बैंक अलग-अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. आमतौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 प्रतिशत होती है! मुद्रा योजना के तहत लोन- ▪️ सबसे पहले आप वेबसाइट http://www.mudra.org.in/ पर जाएं! ▪️ यहां लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें! ▪️ ध्यान रहे कि शिशु लोन के लिए अलग फॉर्म मिलता है और तरुण और किशोर लोन के लिए एक ही फॉर्म मिलता है! ▪️ इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपने मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी भरनी होती है! ▪️ इसके साथ ही 2 पासपोर्ट फोटो लगाएं! ▪️ यह फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं! ▪️ इसके बाद सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें! ▪️ ध्यान दें कि आपसे बैंक का ब्रांच मैनेजर दस्तावेजों की जानकारी हासिल करेगा! ▪️ इस आधार पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) लोन मंजूर होगा! स्त्रोत:- कृषि जागरण 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
31
0
अन्य लेख