AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या सरकार के पास है किसानों के कर्ज माफी का कोई प्रस्ताव, केंद्र ने दी जानकारी!
कृषि वार्ताTV9 Hindi
क्या सरकार के पास है किसानों के कर्ज माफी का कोई प्रस्ताव, केंद्र ने दी जानकारी!
👉केंद्र सरकार की तरफ से यह बात स्‍पष्‍ट कर दी गई है कि किसानों की कर्ज माफी से जुड़ा कोई भी प्रस्‍ताव न तो उसके पास आया है और न ही विचाराधीन है. केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब के तौर पर यह जानकारी दी गई है. सरकार की तरफ से यह भी बताया गया है कि उसने किसानों की सहायता के लिए कौन-कौन सी योजनाएं शुरू की हैं। कोई कृषि ऋण माफी योजना नहीं:- 👉सरकार ने कहा है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों सहित किसानों का कर्ज माफ करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि केंद्र ने ‘कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना (ADWDRS), 2008’ के बाद से कोई भी कृषि ऋण माफी योजना लागू नहीं की है. उन्‍होंने ने बताया, ‘देश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसानों सहित किसानों का कर्ज माफ करने का भारत सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। किसानों को मिल रही क्‍या मदद:- 👉कराड ने किसानों के कर्ज के बोझ को कम करने और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों सहित कृषि में लगे लोगों के कल्याण के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की गई प्रमुख पहलों को भी सूचीबद्ध किया. कराड ने बताया कि 3 लाख रुपए तक के अल्पकालिक फसल ऋण के लिए ब्याज सबवेंशन, आरबीआई के संपार्श्विक-मुक्त कृषि ऋण की सीमा को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 रुपए करने जैसी योजनाओं का हवाला दिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए की प्रत्यक्ष आय सहायता भी दी जा रही है। कर्ज माफी पर क्‍या बोले थे कृषि मंत्री:- 👉सरकार से यह भी पूछा गया था कि किसानों को परेशानी से उबारने के लिए सरकार कोई योजना तैयार करने पर विचार कर रही है जो किसान अपना ऋण चुका पाने में असमर्थ हैं? इसके जवाब में कृषि मंत्री ने कहा था कि केंद्रीय बजट में घोषित कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना के तहत विभिन्न राज्यों के 3.73 करोड़ किसानों ने 52,259.86 करोड़ रुपये की राशि का लाभ प्राप्त किया है. चूंकि सभी किसान संस्थागत ऋण के दायरे में नहीं आते, इसलिए कुछ ही किसान ऋण माफी योजना से लाभान्वित हुए हैं। स्रोत:- TV9 Hindi, 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
5
अन्य लेख