AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या सच में RBI ने बढ़ाई ब्याज दर!
समाचारAgrostar
क्या सच में RBI ने बढ़ाई ब्याज दर!
👉नमस्कार किसान मित्रों रिज़र्व बैंक ने आज अचानक ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है, जबकि RBI को इस मुद्दे पर फैसला एक महीने बाद 8 जून को लेना था. इसका मतलब पानी सिर के ऊपर जा चुका है. महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है. रेपो रेट (Repo Rate) 4% से 4.4% करना और CRR में सीधे 50 बेस पॉइंट बढ़ा देना बड़ी बात है. क्या ये आने वाले बुरे दिनों के संकेत है? 👉रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ चुकी है. भारत में भी पिछले कई महीनों से बुरे हालात है. बाज़ार में हर चीज महंगी है. ब्याज दर बढ़ाकर RBI बाज़ार से कैश कम करना चाहती है, ताकि लोगों के हाथ में पैसा कम आए और वो कम खर्च करें. 👉इसलिए बाजार में हमेशा डिमांड के हिसाब से चीजों की सप्लाई होती रहनी चाहिए ताकि महंगाई ज्यादा न बढ़े. फिलहाल युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में तेल की सप्लाई प्रभावित हुई है. इसकी वजह भारत समेत दुनिया के कई देशों में तेल का आयात महंगा हो गया है. तेल महंगा होने की वजह से ट्रांसपोर्ट महंगा हो गया है. 👉अगर कारोबार करते हैं तो आपको इसे बढ़ाने के लिए और पैसों की ज़रूरत पड़ेगी. आप बैंक से लोन लेने जाएंगे. बैंक लोन चूँकि महंगा हो चुका है तो आपके प्रोडक्शन की कॉस्ट बढ़ जाएगी. ऐसा होने से सामान महंगा हो जाएगा. महंगाई तो पहले से ही बढ़ रही है, डिमांड कम करने की कोशिश है. फिर आपका सामान बिकेगा कैसे? 👉खतरा देखते हुए अब आप लोन नहीं लेंगे. प्रोडक्शन कम कर देंगे. ऐसा करने से माल कम बिकेगा. पहले के मुकाबले कमाई कम हो जाएगी. कमाई कम होने पर घाटा होने का खतरा बढ़ जाएगा. आप घाटा कम करने के लिए लोगों को नौकरी से निकालने पर मजबूर होंगे. आपकी तरह बाकी लोग भी ऐसा करेंगे तो बेरोजगारी बढ़ेगी. 👉सरकारों को इस स्थिति से बचने के लिए रोजगार देना होगा, लोगों के हाथों में पैसा पहुंचाना होगा, लेकिन चीजों की सप्लाई कम और लोगों के हाथ में पैसा ज्यादा होना ही तो महंगाई की जड़ है. RBI ब्याज दरों को बढ़ाकर इसी को तो ठीक करने की कोशिश कर रही है. फिर ये ठीक कैसे होगा? ये एक भयानक कुचक्र है. इसी से बचने की कोशिश में हर सरकार लगी है. 👉फिलहाल इससे बचने का एक ही तरीका है कि रूस-यूक्रेन का युद्ध बंद हो ताकि पूरी दुनिया में तेल और बाकी सामानों की सप्लाई ठीक हो. डिमांड-सप्लाई बराबर होने से महंगाई कम होगी. महंगाई कम होने से उम्मीद है कि लोग शायद खुश हो जाएं.वैसे महंगाई हमेशा बुरी नहीं होती. जब अर्थव्यवस्था तेज गति से बढ़ रही हो तो इसे कई बार इग्नोर भी किया जाता है. वो स्थितियां क्या होती हैं, इस पर चर्चा फिर कभी. स्रोत :--Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
0
अन्य लेख