AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या मिलेगा किसानों को करोड़ों का इंसेंटिव?
कृषि वार्ताkrishi jagran
क्या मिलेगा किसानों को करोड़ों का इंसेंटिव?
💸किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य से सरकार आम बजट में एक खास तोहफा देने की तैयारी कर रही है. जिससे किसानों को अब दोगुना फायदा मिलेगा. वहीं, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में एक खास घोषणा कर सकती है! 💸माना जा रहा है कि बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की राशि 6,000 से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना की जा सकती है. इसके अलावा मांग आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रगतिशील किसानों को ऋण के साथ ही कई अन्‍य सुविधायें दे सकती है. इसके अलावा बजट में सभी फसलों के लिए एमएसपी पर एक पैनल के गठन की घोषणा की जा सकती है! मूल्‍य संवर्धन पर जोर- 💸सरकार कृषि क्षेत्र में मूल्‍य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए खास योजना की तैयारी कर रही है. इसका ऐलान बजट में हो सकता है. सरकार का कहना है कि किसान फसल विविधिकरण अपनाएं. बाजार की मांग के अनुसार, फसलों का चयन कर खेती करें और फूड प्रोसेसिंग की ओर अग्रसर हों! एग्री फूड प्रोसेसिंग और निर्यात- 💸सरकार का कहना है कि एग्री फूड प्रोसेसिंग किसानों की आय को दोगुनी करने में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए इसको बढ़ावा देना बहुत जरुरी है. सरकार कृषि उत्‍पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बजट में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है. जिसमें सरकार कृषि में फूड प्रोसेसिंग के लिए 10,900 करोड़ की प्रोडक्‍शन लिंक्‍ड इंसेंटिव योजना को मंजूरी दे सकती है. वहीँ कृषि उत्‍पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में निर्यातकों के लिए इंसेटिव की घोषणा होने की उम्‍मीद की जा रही है! कॉऑपेरिव को मजबूती - 💸सहकारी संस्‍था को कृषि क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी माना जाता हैं. इसके लिए सरकार बजट में एक मजबूत कदम उठाने की तैयारी कर रही है. बजट में FPO के लिए लोन सीमा बढ़ाने सहित कुछ अन्‍य घोषणाएं भी कर सकती है. एफपीओ का गठन किसान मिलकर कर सकते हैं. इसके गठन और संचालन में सरकार लोन सहित अन्‍य सहायता करती है! स्त्रोत:- Krishi Jagran 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
28
0
अन्य लेख