AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या डीलर कम दे रहा है राशन? इन नंबरों पर तुरन्त करें शिकायत!
कृषि वार्ताZee Buisness
क्या डीलर कम दे रहा है राशन? इन नंबरों पर तुरन्त करें शिकायत!
👉🏻राशन कार्ड... सबसे जरूरी डॉक्युमेंट, जिसके बिना आपको सस्ता राशन नहीं मिल सकता. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देशबर में फ्री राशन दिया जा रहा है. 21 जून से उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 14 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का ऐलान किया है. पिछले साल आत्मनिर्भर भारत पैकेज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में हर गरीब को फ्री राशन देने का ऐलान किया था। 👉🏻हालांकि, इस बीच कई इलाकों से शिकायतें मिली कि उन्हें उनका राशन डीलर लोगों को हिस्से का तय अनाज से भी कम दे रहा है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो अब आप इसके लिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ टोल फ्री नंबर पर शिकायत करनी है. सरकार ने राज्यों के हिसाब से टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। कर सकेंगे राशन डीलर की शिकायत:- 👉🏻अक्सर देखने को मिलता है कि राशन डीलर राशनकार्ड वालों को उनके तय कोटे का अनाज देने में आनाकानी करते हैं. ऐसी स्थिति में राशनकार्डधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन, अब सीधे शिकायत करके वह अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं। 👉🏻बिहार:- 1800-3456-194 👉🏻दिल्ली:- 1967 1800-110-841 👉🏻गुजरात:- 1967 1800-233-5500 👉🏻मध्यप्रदेश:- 1967 181 (CM Helpline Toll Free) 👉🏻महाराष्ट्र:- 1967 1800-22-4950 👉🏻पंजाब:- 1967 1800-3006-1313 👉🏻राजस्थान:- 1800-180-6127 👉🏻उत्तर प्रदेश:- 1967 1800-180-0150 👉🏻उत्तराखंड:- 1800-180-2000 फूड सिक्योरिटी पोर्टल से करें शिकायत:- 👉🏻सभी राज्यों के टोल फ्री नंबर नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर दिए गए हैं. अक्सर देखा गया है कि राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बावजूद कई लोगों को कई महीनों तक राशन कार्ड नहीं मिल पाता. ऐसे में वह इसकी शिकायत भी आसानी से इसके जरिए कर सकते हैं। स्रोत:- Zee Buisness, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
4
8
अन्य लेख