AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या केंद्र सरकार देगी ब्याज मुक्त कृषि कर्ज का तोहफा?
समाचारTV9
क्या केंद्र सरकार देगी ब्याज मुक्त कृषि कर्ज का तोहफा?
👉🏻मध्य प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर ईमानदार किसानों को ब्याज मुक्त कृषि कर्ज (Farm Loan) देना शुरू कर दिया है. ताकि किसानों पर लोन का बोझ कम हो जाए. लेकिन, केंद्र सरकार से अपना यह वादा अब तक पूरा नहीं करवा पाई है. किसानों की नाराजगी के बीच होने जा रहे पांच राज्यों के चुनाव के दौरान ही आम बजट भी पेश होगा. किसानों को उम्मीद है, इस बार कृषि कर्ज देने का टारगेट भी 16.5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 18 या 20 लाख करोड़ रुपये हो सकता है. केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-Kisan Credit Card) बनवाने के लिए लगने वाली फीस पहले ही जीरो करवा दी है। 👉🏻शर्तों के साथ मिले इंट्रस्ट फ्री लोन - राष्ट्रीय किसान प्रोग्रेसिव एसोसिएशन (RKPA) के अध्यक्ष बिनोद आनंद का कहना है कि जो भी ईमानदार किसान हैं. जिनकी बैंक (Bank) में लेनदेन की अच्छी साख है, उन्हें सरकार इंट्रस्ट फ्री लोन दे. साथ में मूलधन समय पर लौटाने का प्रावधान हो. यह भी देखा जाए कि क्या वो उस पैसे से खेती कर रहा है. ऐसा करने से किसानों को खेती के लिए पैसा लेने साहूकारों के पास नहीं जाना होगा. अभी किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन को समय पर लौटाने पर 4 फीसदी का ब्याज लगता है. किसानों के सामने क्रेडिट की बड़ी समस्या है. इंट्रस्ट फ्री लोन से किसानों की जिंदगी आसान होगी। 👉🏻केसीसी में क्या और होगा बदलाव - किसान क्रेडिट कार्ड पर सरकार खेती-किसानी के लिए इस समय 3 लाख रुपये का कर्ज देती है. इसके लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड गारंटी के तौर पर लगता है. लेकिन यदि कोई किसान 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेता है तो उससे कोई गारंटी नहीं ली जाती. पहले बिना गारंटी सिर्फ 1 लाख रुपये तक का लोन मिलता था. किसानों का कहना है कि यह सीमा 2 लाख रुपये तक कर देनी चाहिए. अब केसीसी के तहत पशुपालन और मछलीपालन के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन मिल रहा है. इसकी लिमिट में भी वृद्धि की जरूरत है। 👉🏻किसानों पर कितना है कर्ज? नाबार्ड यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के मुताबिक 31 मार्च 2021 तक कुल बकाया कृषि कर्ज 16,80,366.77 करोड़ रुपये है. जबकि 2019 में हर किसान पर औसत 74,121 रुपये का कर्ज है. किसानों पर लोन का बोझ बढ़ रहा है. साल 2013 में हर किसान पर औसतन 47,000 रुपये का कर्ज बकाया था. देखना ये है कि कृषि कर्ज को लेकर इस बजट में सरकार क्या करने वाली है। स्त्रोत- Zee News, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
27
2
अन्य लेख