AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या आप को पता है सरकार दे रही कृषि यंत्रों पर 50%की छूट !
योजना और सब्सिडीAgrostar
क्या आप को पता है सरकार दे रही कृषि यंत्रों पर 50%की छूट !
👉खरीफ की बुवाई नजदीक है. ऐसे में किसानों को खेती-बाड़ी में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए भारत सरकार अपने यहां के किसानों को सस्ते और अनुदानित कीमत पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका दे रही है. 👉भारत में खेती-किसानी में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग बेहद तेजी से बढ़ा है. हालांकि, ऐसा होने के बाद भी अधिकतर किसानों तक उसकी पहुंच नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है उन किसानों का आर्थिक रूप से सक्षम न होना. इन सबके बीच भारत सरकार किसानों को कृषि मशीनों पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट दे रही है. 👉बाजार में आधुनिक कृषि मशीनों की कीमतें काफी अधिक है. लघु और सीमांत किसान इन मशीनों को खरीद पाने में असमर्थ हैं. ऐसे में खेती-किसानी में उनकी लागत बढ़ जाती है. इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार के अलावा अन्य कई राज्य भी किसानों को खेती की मशीनों पर सब्सिडी देते रहते हैं. 👉भारत सरकार ने कृषि मशीनों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 09 मई रखी थी, फिर उस तारीख को बढ़ा दिया है. इच्छुक किसानों के पास इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है. इन मशीनों पर मिल रही है सब्सिडी 👉सरकार द्वारा बीटी कॉटन सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, स्वचालित रीपर-कम-बाइंडर, ट्रैक्टर चालित स्प्रे पंप, डीएसआर, पावर टिलर, ट्रैक्टर चालित रोटरी विडर, ब्रीकेट मेकिंग मशीन, मेज व मल्टीक्रॉप प्लांटर, मेज व मल्टीक्रॉप थ्रेशर तथा न्यूमैटिक प्लांटर शामिल हैं बता दें हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी कुछ इसी तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. स्रोत:-Agrostar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
3
अन्य लेख