समाचारAgroStar
क्या आपके खाते में भी नहीं आई किस्त?
💥 देश के करोड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किस्त मिल गई है. हालांकि, अभी भी कई ऐसे किसान हैं जिनके खाते में किस्त के पैसे नहीं आए हैं. ऐसे में अगर आपके अकाउंट में भी अभी तक पैसे जमा नहीं हुए हैं, तो आपको तुरंत इसकी शिकायत करनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं की आप कहां इसकी शिकायत कर सकते हैं.
💥 अगर नहीं मिले पैसे, तो यहां करें शिकायत :-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त अगर अभी तक आपके खाते में नहीं आई है तो इसके लिए आप पीएम किसान हेल्पडस्क पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आप 155261/011-24300606/24300606/0120-6025109 या टोल-फ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क कर सकते हैं. ये शिकायत सोमवार से शुक्रवार तक दर्ज कराई जा सकती है. इसके असावा आप ईमेल के द्वारा भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर अपनी शिकायत भेजनी होगी.
💥 शिकायत करने से पहले करें ये काम :-
शिकायत करने से पहले आपको लाभार्थी सूची में भी अपना नाम चेक कर लेना चाहिए. यह चेक करने के लिए सबसे पहले PM KISAN portal पर जाएं.अगर लिस्ट में आपका नाम है, तो तुरंत ऊपर दिए गए नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.
💥 इन कारणों से भी रुक सकती है किस्त :-
➡ ई-केवाईसी नहीं कराया है तो भी आपकी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त रुक सकती है.
➡ आधार कार्ड से बैंक अकाउंट भी लिंक नहीं है तो.
➡ आवेदन करते वक्त गलत जानकारी भरी है तो.
💥 स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।