AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
क्या आपकी गाड़ी पीती है ज्यादा तेल, अपनाइए ये टिप्स और बढ़ाएं 20% तक माइलेज!
ऑटोमोबाइलZee News
क्या आपकी गाड़ी पीती है ज्यादा तेल, अपनाइए ये टिप्स और बढ़ाएं 20% तक माइलेज!
👉🏻देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनकी गाड़ी अच्छा माइलेज दे. ताकि उसी हिसाब से उनका ईंधन और पैसे दोनों बच सकें. आप कुछ आसान से उपाय करके अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाकर आप अपनी गाड़ी का करीब 20% माइलेज बढ़ा पाएंगे। ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन स्विच ऑफ करें:- 👉🏻ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट हो जाने पर भी कई लोग अपनी गाड़ी का इंजन बंद नहीं करते हैं. लेकिन अगर ट्रैफिक सिग्नल 30 सेकंड से ज्यादा का है तो इंजन को बंद कर देना ही समझदारी भरा काम होगा. कई स्टडी से पता चलता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर एक घंटे तक इंजन चालू रखने से करीब 150 रुपये का ईंधन जल जाता है. सिग्नल पर वाहन का इंजन बंद कर दे से तेल भी बचेगा और प्रदूषण भी नहीं होगा। टायर प्रेशर संतुलित रखें:- 👉🏻ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय ध्यान देना चाहिए कि उनके वाहन का टायर प्रेशर हमेशा मैन्युफैक्चरर गाइड के मुताबिक रहे. टायर के प्रेशर का सीधा प्रभाव माइलेज पर पड़ता है, ऐसे में यह अच्छा होगा कि कही भी गाड़ी को लेकर निकलने से पहले हवा चेक करा लें. नहीं तो कम से कम हफ्ते में एक बार टायर के एयर प्रेशर की जांच कराना हमेशा फायदेमंद साबित होगा। ओरिजिनल इंजन ऑयल का करें इस्तेमाल:- 👉🏻आप सर्विस कराते समय हमेशा अपनी गाड़ी में अच्छा फ्यूल और इंजन ऑयल का इंस्तेमाल करें, हमेशा मैन्यूफैक्च्चरर द्वारा सुझाए गए इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें, इससे माइलेज के साथ-साथ गाड़ी की लाइफ भी बढ़ती है. पैसे बचाने के चक्कर सस्ते इंजन ऑयल से बचें, क्योंकि मैन्यूफैक्च्चरर द्वारा सुझाए गए इंजन ऑयल थोड़े महंगे आते हैं। समय से गाड़ी की सर्विस जरूरी:- 👉🏻अगर आपको गाड़ी से माइलेज चाहिए तो गाड़ी का इंजन, क्लच, गियर आदि पार्ट्स का अच्छे तरीके से काम करना जरूरी है और इसके लिए जरूरी है कि बाइक और कार की सर्विसिंग समय-समय पर होती रहे. सर्विसिंग हमेशा ऑथराइज्ड वर्कशॉप या फिर किसी भरोसमंद मैकेनिक से ही कराएं. समय-समय पर गाड़ी की इंजन ऑयल बदलती रहने, फ्यूल और इग्निशन सिस्टम की जांच, पुराने फिल्टर बदलने जैसी चीजों से भी गाड़ी की माइलेज बेहतर होती है। स्रोत:-Zee News, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
13
0