समाचारAgrostar
कौन सा बैंक दे रहा सर्वोत्तम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन!
👉भारतीय संस्कृति में सोने का बहुत महत्व माना जाता है, फिर चाहे घर पर किसी की शादी हो या कोई त्यौहार. जब लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे होते हैं, तब सोने को गीरवी रखते हैं, मगर कभी कबार गीरवी रखे सोने की कीमत तय समय में नहीं चुकाने पर ऋणदाता उस सोने की निलामी कर देते हैं।
👉इन सबसे बचने के लिए भारत के कुछ बैंक बेहद ही कम ऋण दरों पर गोल्ड लोन दे रहे हैं, आइए जानते हैं, कौन से बैंक कम ब्याज दरों में लोन दे रहे हैं!
👉कौन सा बैंक दे रहा कम दरों पर गोल्ड लोन-
◾फेडरल बैंक 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर देश के सभी बैंको में से ◾सबसे सस्ता गोल्ड लोन अपने ग्राहकों को मुहैया करा रहा है।
◾देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक होने के नाते एसबीआई ने 7 फीसदी के साथ गोल्ड लोन पर ब्याज दर निर्धारित की है।
◾पंजाब एंड सिंध बैंक में भी 7 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दिया जा रहा है।
◾पंजाब नेशनल बैंक में 7.25 फीसदी के ब्याज पर गोल्ड लोन की सुविधा दी जा रही है।
◾केनरा बैंक में 7.35 फीसदी की दर से गोल्ड लोन मिल रहा है।
◾इंडियन बैंक द्वारा 8 फीसदी पर गोल्ड लोन की सुविधा दी जा रही है।
◾बैंक ऑफ इंडिया 8.40 फीसदी पर गोल्ड लोन की सुविधा दे रहा है।
◾कर्नाटक बैंक से 8.49 फीसदी की दर से गोल्ड लोन ले सकते हैं।
◾यूको बैंक से 8.50 फीसदी की दर से गोल्ड लोन मिल रहा है।
स्रोत:-Agrostar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!