AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि यांत्रिकरणएग्रीटेक गुरुजी
कौन सा ट्रैक्टर खरीदना चाहिए
किसान भाइयो ट्रेक्टर हर किसान भाई की खेती क लिए जरूरी है लेकिन कोण से ट्रेक्टर से आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो सकता है ये जानना जरूरी है. 👉🏻 सबसे जरूरी बात अलग अलग जमीन के हिसाब से ट्रेक्टर भी अलग अलग होते है. 👉🏻 रेतली और कड़क जमीन के लिए आप ३५-४५ HP तक के ट्रेक्टर ले सकते है. 👉🏻 आप अपने लोकल किसानो से पूछ सकते है, उनके ट्रेक्टर के हिसाब से आप अपने लिए ट्रेक्टर ले सकते है. 👉🏻 और सबसे एहम बात कोण सी कंपनी आपके वहा पे सर्विस अच्छी दे रही है और किसका स्पेयर पार्ट्स आपको जल्दी मिल जाते है. स्रोत:- Agritech Guruji 👉🏻प्रिय किसान भाइयों इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
4
2