AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कॉफी और काली मिर्च का उत्पादन घटने के आसार
कृषि वार्ताAgrostar
कॉफी और काली मिर्च का उत्पादन घटने के आसार
आकंड़ों के मुताबिक वर्ष 2018-19 में देश में कॉफी का उत्पादन कम होगा। कर्नाटक राज्य के कई जिलों में पहले बारिश और बाद में सूखे के चलते कॉफी और काली मिर्च के उत्पादन में गिरावट आने की संभावना है। कर्नाटक राज्य के कोडगु, हासन और चिकमंगलूर जिले कॉफी और काली मिर्च के बड़े उत्पादक है। इन तीन जिलों में देश का 70 फीसदी कॉफी का उत्पादन होता है। कॉफी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक कॉफी के पौधों में ब्लैक रॉट नाम की एक बीमारी भी फैल गई है जिससे कॉफी के बीन गिर रहे है। फिलहाल, जो हालात हैं उससे वर्ष 2017-18 की तुलना में भी कॉफी का
48
0
अन्य लेख