गुरु ज्ञानAgrostar India
कैस्पर सरसों के बीज का कमाल!
👉राजस्थान के नेकपुर गाँव के रहने वाले किसान दीपक जी एग्रोस्टार से कई सालों से जुड़ कर सरसो की खेती कर रहे है. उन्होंने "एग्रोस्टार कैस्पर" सरसों की किस्म लगायी है. कैस्पर सरसों की फसल में कल्लों का विकास बहुत अच्छा मिला और फलियों में 22 से 24 दानों की संख्या मिली। दीपक जी रिजल्ट से बहुत खुश हैं. वीडियो में उनका अनुभव उनकी ही ज़ुबानी सुनें।
"एग्रोस्टार कैस्पर" सरसो के खासियत :-
■ इसकी बुआई अक्टूबर से नवंबर के महीने में की जाती है
■इस सरसो में ज्यादा उपज के साथ 38-42% तक तेल की मात्रा देने वाली अच्छी किस्म है
■कैस्पर सरसों की फसल में लम्बी फली के साथ अधिक शाखाएं
■इस सरसो की पकने की अवधि 120 से 130 दिन है
■प्रत्येक फली में बीजों की अधिक संख्या ।
👉स्रोत:- AgroStar India
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!