योजना और सब्सिडीAgrostar
कैसे करें रेल कौशल योजना में आवेदन!
👉रेलवे कौशल विकास योजना 10 वी युवा और युवतियों के लिए बेहतरीन मौका दे रहा है इच्छुक उम्मीदवार इसकी आवेदन प्रक्रिया कर सकते है।
👉 आपको बताएं , रेलवे कौशल विकास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रशन 7 नवम्बर , 2022 से शुरू हो चुकी है आवेदन की पूरी जानकारी के विषय में सारी जानकारियां उपलब्ध करायेंगे।
👉 यदि आप 10 वीं पास है , तो यह रोजगार के रूप आपके लिए बेहतर अवसर है . आपके बताये रेलवे कौशल विकास योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं . यहां हम आपको ऑनलाइन से आवेदन के विषय में प्यूरी जानकारी दे रहे हैं . साथ ही महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी चर्चा करेंगे।
👉 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न डॉकुमेंट की आवश्यकता होगी :-
●आधार कार्ड
●पैन कार्ड
●राशन कार्ड
● दसवीं क्लास का अंक पत्र
● मेडिकल मार्कशीट
● 10 रुपये की नोटरी
● फोटो और सिगनेचर
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!