AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
के.सी.सी से जुड़ी जरूरी बात वरना देना होगा अतिरिक्त ब्याज!
कृषि वार्ताAgrostar
के.सी.सी से जुड़ी जरूरी बात वरना देना होगा अतिरिक्त ब्याज!
💳सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना चला रही है। इसके तहत किसानों, पशुपालकों, मछली पालकों, बकरी - भेड़ पालकों को मात्र 4% ब्याज पर ऋण दिया जाता है। किसानों को यह ऋण एक साल के अंदर चुकाना होता है, नहीं 7% की दर पर ब्याज लगता है। 💳सरकार केसीसी बनाने के लिए देशव्यापी अभियान भी चला रही है । इसके तहत जगह-जगह शिविर लगाकर केसीसी बनाए जा रहे हैं। यदि आपने अभी तक केसीसी नहीं बनवाया है, तो जल्द से जल्द बनवा लें। इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में संपर्क कर सकते हैं। 💳यदि आपके पास केसीसी है और आपने लोन लिया है, तो तय समय तक ऋण राशि जमा कर दें, नहीं तो अतिरिक्त ब्याज देना होगा। ⚫केसीसी पर बिना किसी गारंटी 1.6 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। ⚫ समय पर पैसा चुकाने पर 4% ब्याज लगता है। ⚫1 साल के अंदर पैसे नहीं चुकाते, तो 7% की दर पर ब्याज देना होता है। स्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
3
अन्य लेख