कृषि वार्ताAgrostar
केसीसी बनवाने के लिए चलाया जा रहा है महा-अभियान!
👉🏻किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया है. जिसके तहत किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 300000 रुपए तक का लोन 9% ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं।
👉🏻सरकार की तरफ से इस ब्याज पर किसान भाइयों को 2% की सब्सिडी भी दी जाती है. यानी कि किसानों को केवल 7% ब्याज पर लोन दिया जाएगा. इसका मुख्य मकसद किसानों के आर्थिक स्थिति को सुधारना है. इतना ही नहीं यदि किसान समय से लोन चुका देता है तो उसे 3% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है।
पात्र किसानों को मिलेगा केसीसी योजना का लाभ-
👉🏻मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में संयुक्त सचिव कृषि के.सी. पैकरा ने इस अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को केसीसी अभियान के संबंध में भारत सरकार के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश का कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है।
केसीसी से फसली ऋण के अलावा इन चीजों पर भी मिलेगा ऋण-
👉🏻किसान केसीसी पर फसली ऋण के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी ऋण ले सकते हैं. बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 जुलाई 2018 में परिपत्र जारी किया, जिसमें यह स्पष्ठ करते हुए कहा गया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों व्यक्तिगत/ संयुक्त उधार कर्ताओं जो स्वयं किसान हैं, काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार, स्वयं सहायता समूहों या काश्तकार किसानों, बटाईदारों आदि सहित किसानों के संयुक्त देयता को उनकी खेती और अन्य जरूरतों के लिए लचीली और सरल प्रक्रिया के साथ एकल खिडक़ी के तहत बैंकिंग प्रणाली से पर्याप्त समयवद्ध सहायता प्रदान करना है।
केसीसी बनवाना हुआ निशुल्क-
👉🏻केंद्र सरकार के निर्देश पर इंडियन बैंकर एसोसिएशन ने केसीसी बनाने की सभी प्रक्रिया जैसे, प्रोसेसिंग फीस, इंस्पेक्शन, लेजर फोलियो, रिनुअल फीस और नए केसीसी जारी करने के लिए सभी अन्य सर्विस चार्ज को किसानों के लिए मुफ्त कर दिया गया है. इस तरह किसानों को केसीसी बनवाने के लिए अब किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
मछलीपालक और पशुपालक को केसीसी के तहत कितना मिलेगा लोन-
👉🏻किसानों को कृषि कार्य और कृषि से जुड़ी अन्य कामों के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. जबकि मछलीपालक और पशुपालकों को KCC योजना के तहत 2 लाख रुपए तक ऋण मिल सकता है।
केसीसी बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता-
👉🏻केसीसी या किसी भी योजना का लाभ तभी मिल सकता है जब आप उसके लिए पात्र हों. ऐसे में KCC बनवाने के लिए किसानों को भी अपनी पात्रता स्तापित करनी होगी. जिसके लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
स्त्रोत:- Agrostar
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!