AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
केसीसी कार्ड का नया अपडेट!
कृषि वार्ताAgrostar
केसीसी कार्ड का नया अपडेट!
💳👉केसीसी फार्म को डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट करने के बाद इसे भरना पड़ेगा। जिसके बाद किसान • अपने निकटतम स्थित बैंक में यह फॉर्म भरकर जमा कर सकता है। कार्ड तैयार हो जाने पर बैंक द्वारा किसान को सूचित किया जाएगा। फिर यह कार्ड किसान के पते पर भेज दिया जाएगा। यह फॉर्म नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के अलावा मौजूदा कार्ड की लिमिट बढ़ाने और बंद पड़े क्रेडिट कार्ड को शुरू के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। 💳👉केसीसी बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता- ◾खेत के कागजात इसमें खसरा खतौनी की कॉपी जमा करानी होगी। ◾किसान का निवास प्रमाण पत्र यानि पते का सबूत इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य सरकार द्वारा स्वीकृत आईडी इनमें से कोई एक जमा कराया जा सकता है। ◾शपथ पत्र जिसमें किसान को बताना होगा कि उसका पहले किसी और बैंक से कोई ऋण बकाया तो नहीं है । ◾आवेदन करने वाले का पासपोर्ट आकार का फोटो विधिवत भरे हुए और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म। ◾आवेदक ध्यान दें कि दस्तावेज और अन्य औपचारिकताएं बैंक के आंतरिक दिशा निर्देशों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं। ऊपर दी गई लिस्ट में केवल कुछ मूल दस्तावेज शामिल हैं। 💳 👉कितना लगता है ब्याज : खेती-किसानी के लिए ब्याज दर वैसे तो 9 प्रतिशत है। लेकिन सरकार इसमें 2 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। इस तरह यह 7 प्रतिशत पड़ता है। लेकिन समय पर लौटा देने पर 3 प्रतिशत और छूट मिल जाती है। इस तरह किसानों के लिए केसीसी से ऋण लेने पर 4 प्रतिशत ब्याज दर पड़ती है। इस योजना के जरिये किसान को 3 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
1
अन्य लेख