AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
केवल 416 रुपये देकर उठाएं योजना का फायदा!
योजना और सब्सिडीAgrostar
केवल 416 रुपये देकर उठाएं योजना का फायदा!
👉केंद्र सरकार कई छोटी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं। ये योजनाएं उन लोगों को लेकर बहुत उपयोगी हैं जो थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करके भविष्‍य के लिए अच्‍छा-खासा फंड बनाने की योजना बना रहे हैं। 👉अगर आप भी अपनी बेटी की शादी करने को लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने की योजना बना रहे हैं तो आपको सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश करने की जरुरी होती है। 👉इस योजन में सबसे अहम ये होता है कि इसमें 250 रुपये से निवेश शुरू किया जाना होता है। इसमें ब्‍याज भी अन्‍य योजनाओं से ज्‍यादा मिलना शुरु हो गया है और टैक्‍स छूट भी प्राप्‍त किया जा सकता है। 👉सुकन्‍या समृद्धि योजना के मुताबिक देखा जाए तो खाता 250 रुपये सालाना निवेश करने के बाद खुलवाकर फायदा ले सकते हैं।इसमें साल में देखा जाए तो अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा करना अहम माना जाता है। 👉सुकन्‍या समृद्धि योजना में 7.6 फीसदी वार्षिक दर से ब्‍याज (SSY Interest Rate) मिलता जा रहा है। बिटिया के दस साल के होने से पहले इस योजना में खाता खुलवान अहम माना जाता है। 👉यह एक लंबी अवधि की योजना होती है जिसका फायदा आपको मिल सकता है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत किया जा सकता है। इस योजना में देखा जाए तो आपको महज 416 रुपये बचाकर अपनी बेटी को 65 लाख रुपये दिया जा सकता है। 👉यह स्कीम तब मैच्योर हो जाती है जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो इसका फायदा मिल सकता है। इसमें जमा कराए गए पैसे को बिटिया के 18 साल की होने तक निकलवाकर फायदा ले सकते हैं। 18 साल के बाद भी इस स्कीम से कुल राशि का 50 फीसदी हिस्‍सा निकाल फायदा लिया जा सकता है। 👉बेटी के 21 साल के होने पर पूरा पैसा दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में यह खाता खुलवाकर फायदा ले सकते हैं।इसके लिए बच्‍ची का बर्थ सर्टिफिकेट और माता-पिता का पहचान पत्र जमा करना होता है। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
7
0
अन्य लेख