AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
केवल 20 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, होगी 3.5 लाख रुपए तक की कमाई!
बिज़नेस आईडियाSRB Post
केवल 20 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, होगी 3.5 लाख रुपए तक की कमाई!
👉आपमें से काफी लोग ये जानते होंगे कि बोनसाई प्लांट के जरिए अच्छी किस्तम के साथ-साथ अच्छी कमाई भी की जा सकती है ! अगर आप इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको अपनी इस लेख के जरिए बताएंगे कि आप कैसे इस पौधे की खेती कर सकते हैं ! दो तरीकों से कर सकते हैं बिजनेस - 1). पहला – आप बहुत ही कम पूंजी से बिजनेस कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता है, क्योंकि बोनसाई प्लांट को तैयार होने में करीब 2 से 5 साल का समय लगता है! 2). दूसरा – आप नर्सरी से तैयार प्लांट ला सकते हैं और उन्हें 30 से 50 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर बेच सकते हैं ! बिज़नेस में निवेश - 👉इस बिजनेस को करीब 20 हजार रुपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं ! फिलहाल आप में अपने हिसाब से बिजनेस की शुरुआत छोटे या बड़े स्तर पर कर सकते हैं ! कितनी होगी प्लांट की कीमत- 👉ये लकी प्लांट के रुप में काफी इस्तेमाल होता है ! इसे घर और ऑफिस में सजावट के लिए रखा जाता है ! ऐसे में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है ! इन पौधों की कीमत 200 रुपए से लेकर करीब 2500 रुपए तक हो सकती है ! बता दें जो लोग बोनसाई प्लांट के शौकीन होते हैं ! वह इसकी मुंह मांगी कीमत भी देते हैं ! जरूरी सामान- - साफ पानी - रेतीली मिट्टी या रेत - गमले और कांच के पॉट - जमीन या छत - 100 से 150 वर्ग फुट - साफ कंकड़ या कांच की गोलियां - पतला तार - पौधे पर पानी छिड़कने के लिए स्प्रे बॉटल - शेड बनाने के लिए जाली सरकार करेगी मदद- 👉3 साल में औसतन 240 रुपए हर प्लांट की लागत आएगी, जिसमें 120 रुपए हर एक प्लांट सरकारी मदद मिल जाएगी ! बता दें कि नार्थ ईस्ट को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में इसकी खेती के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है ! 50 प्रतिशत सरकारी शेयर में 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य की हिस्सेदारी होती है ! इसके साथ ही नार्थ ईस्ट में 60 प्रतिशत सरकार और 40 प्रतिशत किसान लगता है ! बिजनेस से मुनाफ़ा- 👉अगर आप जरूरत और प्रजाति के हिसाब से करीब 1 हेक्टेयर में 1500 से 2500 पौधे लगाते हैं ! साथ ही 2 पौधों के बीच में बची जगह में दूसरी फसल उगा सकते हैं, तो इससे आपको 4 साल बाद करीब 3 से 3.5 लाख रुपए की कमाई होने लगेगी ! बता दें कि इसमें हर साल रिप्लांटेशन करने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि बांस की पौध करीब 40 साल तक चलती है ! 👉अगर आप दूसरी फसलों के साथ खेत की मेड़ पर 4 गुणा 4 मीटर पर बांस लगाते हैं, तो एक हेक्टेयर में चौथे साल से करीब 30 हजार रुपए की कमाई हो सकती है ! इसकी खेती किसान अच्छी आमदनी कमा सकते हैं, क्योंकि बांस के बीच दूसरी खेती भी की जा सकती है ! स्त्रोत:- SRB Post 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
1