AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
केवल इतने रुपए जमा करके पाएं 1,07,100 रुपए की रकम, बेहद आसान तरीका!
कृषि वार्ताtv9hindi
केवल इतने रुपए जमा करके पाएं 1,07,100 रुपए की रकम, बेहद आसान तरीका!
👉🏻हर आदमी कोशिश करता है कि वो भी अपने परिवार को हर खुशी दे सकें और अपने भविष्य के लिए कुछ पैसे जमा कर सकें लेकिन हर रोज के खर्चे और परिवार की दूसरी जिम्मेदारियों के चलते एक आम आदमी चाहकर भी मोटा फंड इक्कठा नहीं कर पाता। लेकिन अगर आप थोड़ी सी मेहनत करें और कैसे भी करके छोटी रकम बचाना शुरू कर दें तो देखते ही देखते आपके लिए ये बड़ा फंड बन जाएगा। 👉🏻यहां हम किसी सरकारी योजना या किसी स्कीम को नहीं बताने आए हैं। आपको बस एक ऐसी रकम चुननी है जिसे आप अपने खर्चे काटकर आसानी से हर महीने नियम पूर्वक जमा कर सकें फिर देखिए कैसे आपके पास एक मोटा फंड इक्कठा हो जाता है। रेकरिंग डिपॉजिट है आसान तरीका:- छोटी रकम जमा करके बड़ा फंड इक्कठा करने के लिए आज भी रेकरिंग डिपॉजिट आम जनता के लिए वरदान की तरह है। क्योंकि इसमें कोई बड़ा निवेश नहीं करना होता है बस जरुरत होती है तो अनुशासन की। अगर आप अनुशासिल होकर और एक लक्ष्य लेकर रेकरिंग डिपॉजिट में पैसा लगाते हैं तो निश्चित तौर पर यह फायदे का सौदा है। और साथ ही इसके लिए आपको कोई अलग से रणनीति तैयार करने की जरुरत भी नहीं है। ऐसे पा सकते हैं 1.07 लाख की रकम:- अगर मान लिजिए कि आपने रेकरिंग डिपॉजिच खाता खुलवाया है। जिसमें 8 फीसदी का इंट्रेस्ट रेट है। यह खाता आपने 5 साल के लिए खुलवाया है। इसमें आपने 1450 रुपए मंथली जमा करने का प्लान किया है। तो 5 साल बाद आपको आपकी जमा रकम पूरे 1,0,100 रुपए हो जाएगी। बस ध्यान रखना है कि आप इसमें नियमित निवेश करते है। साथ ही इसमें आपके पैसे के सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है। रेकरिंग डपॉजिट खाता आप किसी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। रेकरिंग डिपॉजिट के फायदे:- – कम पैसा जमाकर एकमुश्त रकम पाने का बेहतर जरिया। – मूल रकम पर मिलने वाला ब्याज मूलधन में जोड़ा जाता है। – हर महीने एपनी तरफ से की गई एक निश्चित राशि जमा कर सकते है। – हर महीने कुछ राशि बचत करने में मदद करता है रेकरिंग डिपॉजिट। – बिना किसी जोखिम के मिलता है पूरा रिटर्न। – 6 महीने से 10 साल तक के लिए कर सकत हैं निवेश। 👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
0
अन्य लेख