AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
केले में प्रकन्द छेदक कीट का नियंत्रण!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
केले में प्रकन्द छेदक कीट का नियंत्रण!
👉🏻यह कीट केले के प्रकन्द में छेद करता है इसकी इल्ली प्रकन्द (राइजोम) के अंदर छेद करती है परन्तु वह  दिखाई नहीं देती। कभी-कभी ये केले के स्युडोस्टेम में भी छेद कर देते हैं। इन छिद्रों में सड़न पैदा हो जाती है। इसके नियंत्रण के लिए  कार्बोफ्यूरॉन 03.00% सी जी @ 33 ग्राम प्रति प्रकन्द की दर से प्रयोग करें।  स्रोत- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, यदि आपको आज के सुझाव में दी गई जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
6
10