AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
केले में जड़ गलन रोग प्रकोप!
सलाहकार लेखमध्य प्रदेश कृषि विभाग
केले में जड़ गलन रोग प्रकोप!
👉🏻किसान भाइयों केले की फसल में लगने वाली इस बीमारी के अंतर्गत पौधे की जड़े गल कर सड़ जाती है एवं बरसात एवं तेज हवा के कारण गिर जाती है। इसके नियंत्रण के लिए निम्न विधियां अपनायी जा सकती हैं। 1. खेत में जल निकास की उचित व्यवस्था करें। 2. रोपाई के पहले कन्द को फफूंदनाशी कार्बेन्डाजिम 2 ग्राम/लीटर पानी के घाले से उपचारित करें। 3. रोकथाम के लिये काॅपर आक्सीक्लोराइड 3 ग्राम 0.2 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइक्लिन/लीटर पानी की दर से पौधे में ड्रेचिग करें। इसकी खरीदारी के लिए यहाँ किल्क ulink://android.agrostar.in/productdetails?skuCode=AGS-CP-191,AGS-CP-189 करें।
स्रोत-मध्य प्रदेश कृषि विभाग, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
12
2
अन्य लेख