योजना और सब्सिडीAgrostar
केले की खेती पर बड़ा अनुदान!
🌱किसानों की स्थिति को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुदान देती रहती है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में केले की खेती उत्पादन के लिए किसानों को अनुदान देने का फैसला किया है. इससे किसानों की आर्थिक हालात बेहतर तो होगी।
🌱केले की खेती पर अनुदान
प्रदेश सरकार किसानों को केले की खेती के लिए इस पर होने वाली लागत का 30 प्रतिशत अनुदान दें रही है. किसान केले की खेती एक बार करके लगातार दो वर्षों तक इसका लाभ उठा सकते हैं. सरकार अनुदान की राशि सीधे तौर पर किसानों के बैंक खाते में भेजेगी. इस योजना से किसानों को केले की फसल में होने वाली लागत के लिए पर्याप्त अनुदान तो मिलेगी ही और खेती में व्यय कम होने और उत्पादन ज्यादा होने से उनकी आर्थिक स्थित बेहतर बनेगी.
🌱केले की खेती का तरीका
उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी मिशन के अंतर्गत राज्य के किसानों को केले की खेती पर अनुदान दिया जा रहा है. राज्य में पिछले 15 वर्षों से टिशू कल्चर के माध्यम से केले की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है. इस वर्ष बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को टिशू कल्चर के माध्यम से 90 हेक्टेयर के खेतों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है.
🌱स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।