AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
केंद्र सरकार ने चीनी का न्यूनतम मूल्य बढ़ाया
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
केंद्र सरकार ने चीनी का न्यूनतम मूल्य बढ़ाया
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चीनी के न्यूनतम बिक्री भाव (एमएसपी) में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर नया बिक्री भाव 31 रुपये तय कर दिया है। खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार चीनी का न्यूनतम बिक्री भाव 29 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 31 रुपये प्रति किलो कर दिया है जिससे चीनी मिलों को उचित राशि मिलेगी और गन्ना किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया जा सकेगा।
बता दें कि पहली अक्टूबर 2018 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन (अक्टूबर से सितंबर) पहली अक्टूबर 2018 से 13 फरवरी 2019 तक किसानों का चीनी मिलों पर बकाया बढ़कर 20,167 करोड़ रुपये पहुंच गया है। मंत्रालय के अनुसार बकाया में सबसे ज्यादा राशि उत्तर प्रदेश के किसानों की 7,339 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र के किसानों की 4,799 रुपये और कर्नाटक के किसानों का बकाया बढ़कर 3,900 रुपये पहुंच गया है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में चीनी का कुल उत्पादन घटकर 307 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले पेराई सीजन में 325 लाख टन का उत्पादन हुआ था। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 15 फरवरी 2019
4
0