AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
केंद्र पिछले साल से 20.74 फीसदी ज्यादा दालों का बफर स्टॉक बनायेगा
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
केंद्र पिछले साल से 20.74 फीसदी ज्यादा दालों का बफर स्टॉक बनायेगा
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2019-20 में केंद्र सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत दालों का बफर स्टॉक 20.74 फीसदी बढ़ाकर 19.50 लाख टन करने का फैसला किया है जबकि पिछले फसल सीजन में 16.15 लाख टन दालों का बफर स्टॉक बनाया था।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय में सचिव अविनाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली मूल्य स्थिरीकरण कोष प्रबंधन समिति (पीएसएफएमसी) की बैठक में दालों के बफर स्टॉक को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दलहन के बफर स्टॉक में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी अरहर की 10 लाख टन, उड़द 4 लाख टन, मसूर 1.50 लाख टन तथा मूंग 1 लाख टन के अलावा 3 लाख टन चने का स्टॉक होगा। केंद्र सरकार दालों की कीमतों को नियंत्रण में रखने के मकसद से पीएसएफ के तहत दालों का बफर स्टॉक बनाती है और बाजार में कीमतों में तेजी आने की स्थिति में बफर स्टॉक से उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को नियंत्रित करने की कोशिश करती है। हाल में उपभोक्ता मंत्रालय ने बफर स्टॉक से 8.47 लाख टन दालें राज्यों को बेचने का फैसला लिया था। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 14 जनवरी 2020 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
56
0