AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
केंद्र ने चना खरीद का लक्ष्य बढ़ाया, 2 लाख टन की और होगी खरीद
कृषि वार्तादैनिक भास्कर
केंद्र ने चना खरीद का लक्ष्य बढ़ाया, 2 लाख टन की और होगी खरीद
प्रदेश में चना खरीद के लक्ष्य को बढ़ाए जाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश में चना किसानों से समर्थन मूल्य पर एक लाख 88 हजार 560 टन
चना और खरीदा जाएगा। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि अब तक 1 लाख 67 हजार 444 किसानों से 1885.24 करोड़ रुपए मूल्य का 4 लाख 28 हजार 464 टन चना की खरीद की जा चुकी है। प्रदेश में 194 केन्द्रों के माध्यम से 4400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से चना की खरीद की जा रही है। सन्दर्भ – दैनिक भास्कर १४ जून १८ राज्य – राजस्थान
11
0