नौकरी एवं शिक्षाAgrostar
केंद्रीय भंडारण में नौकरी पाने का मौका!
👉नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर हैं. दरअसल, केंद्रीय भंडारण निगम ने 153 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली हैं.
👉सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह समय बहुत ही खास है. दरअसल, केंद्रीय भंडारण निगम ने नवीनतम सीडब्ल्यूसी जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट 2023 की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके तहत विभाग के द्वारा सहायक अभियंता, लेखाकार, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, अधीक्षक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं.
👉पदों का विवरण
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए विभाग ने अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है.
>सहायक अभियंता (सिविल)- 18
>सहायक अभियंता (विद्युत)- 5
>मुनीम- 24
>अधीक्षक (जी)- 11
>कनिष्ठ तकनीकी सहायक- 81
>अधीक्षक (जी)-एसआरडी (एनई)- 2
>कनिष्ठ तकनीकी सहायक- एसआरडी (एनई)- 10
>कनिष्ठ तकनीकी सहायक- एसआरडी (लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश)- 2
>कुल पद- 153
👉महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू 26 अगस्त, 2023
👉आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2023
👉योग्यता
ऊपर बताए गए पदों के लिए उम्मीदवार के पास विभिन्न योग्यता होनी चाहिए. इसके लिए आप सीडब्ल्यूसी जेटीए नौकरियां अधिसूचना 2023 पर विजिट कर सकते हैं.
👉आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 से 30 साल तक होनी चाहिए और वहीं न्यूनतम आयु 18 तय की गई है.
👉आवेदन शुल्क
अगर आप भी इन सभी पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें कि समान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1250 रुपए और वहीं आरक्षित वर्ग व महिला उम्मीदावर को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
👉सैलरी
विभाग के इन पदों पर चयनित होने पर आपकी न्यूनतम आय 29,000 रुपए और अधिकतम 1,40,000 रुपए होगी. इसके अलावा उन्हें सरकारी सुविधा भी प्राप्त होगी.
👉चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन आदि कार्यों से होने गुजरना होगा.
👉ऐसे करें आवेदन
केंद्रीय भंडारण निगम के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको केंद्रीय भंडारण निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!