AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि संबंधित उद्योग खोलने 25 लाख तक लोन!
कृषि वार्ताAgrostar
कृषि संबंधित उद्योग खोलने 25 लाख तक लोन!
👉🏻भारत सरकार प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना चला रही है। इसके तहत शहरी और ग्रामीण बेरोजगार युवाओं और आम नागरिकों को रोजगार देने के लिए 10 लाख से 25 लाख रुपए का लोन दिया जाता है। पात्र और इच्छुक किसान योजना का लाभ लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। 👉🏻लाभ • रोजगार का अवसर मिलेगा। • युवा आत्मनिर्भर बनेंगे। • बेरोजगारी कम होगी। • इन उद्योगों के लिए मिलेगा लोन • रसायन आधारित उद्योग • वन आधारित उद्योग • सेवा उद्योग • खनिज आधारित उद्योग • खाद्य उद्योग • गैर परम्परागत ऊर्जा • कृषि आधारित • इंजीनियरिंग • वस्त्रोद्योग ( खादी को छोड़कर) 👉🏻पात्रता ◾आवेदक की आयु सीमा 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। ◾अगर किसी व्यक्ति ने सरकारी संस्थान से किसी भी काम में प्रशिक्षण लिया है तो उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाएगी। 👉🏻दस्तावेज ◾जाति प्रमाण पत्र ◾आधार कार्ड ◾पैन कार्ड ◾शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र ◾स्थाई निवासी 👉🏻आवेदन कहां करें आप:- ◾https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegp home/index.jsp पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ◾अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बैंक में भी संपर्क कर सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
23
3
अन्य लेख