AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दे रही मोदी सरकारः कृषि मंत्री
कृषि वार्ताAgrostar
कृषि शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दे रही मोदी सरकारः कृषि मंत्री
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि सरकार ने कृषि शिक्षा के उत्थान पर काफी ज्यादा जोर दिया है और इससे संबंधित डिग्रियों को व्यावासायिक रूप में मान्यता भी प्रदान की है। कृषि मंत्री ने पूसा में दो दिवसीय एग्रीविजन 2019 के चौथे सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा कि कृषि शिक्षा को उपयोगी बनाने के लिए पांचवी डीन समिति की सिफारिशों को सभी कृषि विश्वविद्यालयों में लागू कर दिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि संबंधित सभी पाठ्यक्रमों को संशोधित कर इसमें जैव प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, रिमोट सेंसिंग, जैविक खेती, कृषि व्यापार प्रबंधन आदि विषयों को सम्मिलित किया गया है। सभी में उद्यमिता और कौशल प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही चार नये पाठ्यक्रमों - बीटेक ( जैव प्रौद्योगिकी), बीएससी (समुदायिक विज्ञान), बीएससी (फूड न्यूट्रीशियन) और बीएससी सीरीक्लचर जैसे कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।
9
0
अन्य लेख