AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि विवि में निकली इन पदों पर नौकरियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी!
नौकरीKrishi jagran
कृषि विवि में निकली इन पदों पर नौकरियां, जानें कितनी मिलेगी सैलरी!
👉🏻अगर आपको पढ़ाने का शौक है और आप शिक्षक बनना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 👉🏻आज इस भर्ती के आवेदन करने की अंतिम तिथि है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म का प्रारूप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 👉🏻पदों का पूरा विवरण ▪️पदों की कुल संख्या – 24 पद ▪️पदों का नाम - ▪️प्रोफेसर - 1 पद ▪️एसोसिएट प्रोफेसर - 5 ▪️असिस्टेंट प्रोफेसर - 21 ▪️लाइब्रेरियन - 1 ▪️स्पोर्ट्स टीचर - 4 👉🏻शैक्षिणक योग्यता - ▪️प्रोफेसर (एंटोमोलॉजी)- इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी अच्छी मान्यता प्राप्त संस्थान से एंटोमोलॉजी में डॉक्टोरल डिग्री होनी चाहिए.इसके साथ ही रिसर्च वर्क भी प्रकाशित होना अनिवार्य है. या फिर एंटोमोलॉजी में एमएससी एग्री कल्चर न्यूनतम 55 फीसद अंकों के साथ पास होना चाहिए. रिसर्च या टीचिंग में भी न्यूनतम 10 साल का अनुभव होना चाहिए। ▪️एसोसिएट प्रोफेसर -इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी अच्छी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए . इसके साथ ही संबंधित विषय में स्पेशलाइजेशन के साथ एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर में न्यूनतम 55 फीसद अंकों के साथ एमएससी डिग्री होनी चाहिए। 👉🏻मासिक सैलरी - ▪️प्रोफेसर- इस पद के लिए मासिक सैलरी पे बैंड 37,400 से 67000 रुपये और ग्रेड पे 10,000 रुपये। ▪️एसोसिएट प्रोफेसर- इस पद के लिए मासिक सैलरी पे बैंड 37,400 से 67000 रुपये और ग्रेड पे 9,000 रुपये। ▪️असिस्टेंट प्रोफेसर- इस पद के लिए मासिक सैलरी पे बैंड 15,600 से 39,100 रुपये ग्रेड पे 6,000 रुपये। ▪️लाइब्रेरियन और स्पोर्ट्स ऑफिसर- इस पद के लिए मासिक सैलरी पे बैंड 15,600 से 39,100 ग्रेड पे 6,000 रुपये। 👉🏻कैसे करें आवेदन - इन पदों पर आवेदन करने लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले आवेदन फॉर्म का प्रारूप डाउनलोड करे. फिर आवेदन फॉर्म में मांगी हुई जरूरी जानकारियां भरकर रजिस्ट्रार, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि, राजा पंचम सिंह मार्ग, आकाशवाणी ग्वालियर के नजदीक, ग्वालियर- 474002, मध्य प्रदेश के पते पर भेजे. क्योंकि ये आवेदन ऑफलाइन ही किया जायेगा। स्रोत:- krishi jagran, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
15
2