समाचारAgroStar
कृषि विभाग ने जारी की सलाह!
👉राजस्थान के किसानो कृषि विभाग ने जारी की सलाह खाद बीज खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान:-
👉दुकानदार कई बार किसानों को नकली-मिलावटी या अधिक दामों पर खाद-बीज बेच देते हैं जिससे किसानों को कई बार काफी नुकसान उठाना पड़ता है। जिसको देखते हुए कृषि विभाग द्वारा ऐसे दुकानदारों पर लगातार करवाई की जाती है। इसके लिए राजस्थान में कृषि विभाग द्वारा गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंर्तगत आदान विक्रेताओं के स्टॉक एवं उर्वरक का निरीक्षण किया जा रहा है।
👉साथ ही किसानों को खाद बीज खरीदते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को कृषि आदान खरीदते समय आदान का पक्का बिल लेने की सलाह दी है। किसानों को बिल में आवश्यक विवरण जैसे कृषि आदान का नाम, बैच संस्था, निर्माण तिथि, आयु समाप्ति तिथि तथा डीलर के हस्ताक्षर आदि की जानकारी देखने को कहा गया है।
👉बता दें कि कृषि विभाग के खंड श्री गंगानगर के अतिरिक्त निदेशक सहित 28 अधिकारियों की टीम ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ जिलों के 147 उर्वरक विक्रेता प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गड़बड़ी करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
👉स्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।