समाचारAgrostar
कृषि विभाग ने चौपाल लगाकर गेहूं बेचने की अपील की!
👉नमस्कार किसान भाइयों कृषि विभाग ने चौपाल लगाकर गेहूं बेचने की अपील की!
@नजीबाबाद के बड़िया में किसानों को जागरुक करते डिप्टी आरएमओ।
👉बिजनौर, नजीबाबाद। कृषि विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के कई गांवों में चौपाल आयोजित कर किसानों से क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने की अपील की।
👉मंगलवार को जिला कृषि विपणन अधिकारी अमित द्विवेदी अपनी टीम के साथ गांव बड़िया स्थित श्री सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंचे और चौपाल लगाई। अमित द्विवेदी ने कहा कि किसी किसान को खरीद केंद्र तक गेहूं ले जाने में परेशानी हो तो उसके लिए किसान मोबाइल गेहूं क्रय केंद्र पर इसकी सूचना भेजे, किसानों का गेहूं उनके घर से ही खरीदा जाएगा।
👉 चौपाल में भाकियू के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, सरदार संदीप सिंह भुल्लर, निशान सिंह ने कहा कि इस बार किसानों ने अपनी फसल बाजार में बेच दी है। किसान को बाजार में गेंहू का भाव सरकारी क्रय केंद्रों से ज्यादा मिल रहा है।
👉किसान चौपाल में विपणन निरीक्षक नजीबाबाद मोहित कुमार और किसान डॉ. नरेंद्र, दयाल सिंह, बूटा सिंह, बंटी सिंह, गुरुवेंद्र, गुरवेल, सरदार महेंद्र सिंह, सचिन त्रिपाठी, मलकीत, सरदार जसपाल, योगेंद्र सिंह, जसपेंद्र, हरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
स्रोत:-Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!