कृषि वार्ताAgrostar
कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन!
👉उत्तर प्रदेश सरकार कृषि यंत्र एवं कस्टम हायरिंग केंद्र अनुदान हेतु आवेदन देश में सभी किसानों तक कृषि यंत्रों की पहुँच बनाने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी दी जाती हैं। वही ऐसे किसान जो इसके बाद भी कृषि यंत्र नहीं खरीद सकते ऐसे किसानों के लिए ग्रामीण स्तर पर कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना की जा रही है ताकि किसान यहाँ से किराए पर कृषि यंत्र लेकर उनका उपयोग कर सकें।
👉इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग केंद्र एवं हाई टेक हब फ़ॉर कस्टम हायरिंग पर अनुदान देने के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। सरकार द्वारा जारी इन लक्ष्यों के विरुद्ध राज्य के इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी 2023 से कर सकते हैं।
👉30-01-2023 के दिन झाँसी, विंध्याचल एवं लखनऊ मंडल के किसान आवेदन कर सकते हैं,
👉31-01-2023 के दिन चित्रकूट, प्रयागराज एवं सहारनपुर मंडल के किसान आवेदन कर सकते हैं,
👉01-02-2023 के दिन मुरादाबाद, आगरा एवं वाराणसी मंडल के किसान आवेदन कर सकते हैं,
👉02-02-2023 के दिन आजमगढ़, अयोध्या एवं मेरठ मंडल के किसान आवेदन कर सकते हैं,
👉03-02-2023 के दिन बस्ती, देवीपाटन एवं बरेली मंडल के किसान आवेदन कर सकते हैं,
👉04-02-2023 के दिन अलीगढ़, कानपुर एवं गोरखपुर के किसान आवेदन कर सकते हैं।
👉कृषि यंत्र एवं कस्टम हायरिंग केंद्र पर कितना अनुदान दिया जायेगा
एक कृषि यंत्र लेने के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति लघु तथा सीमांत एवं महिला किसानों को अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। वहीं अन्य किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अधिकतम 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
👉स्रोत :-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!