कृषि वार्ताAgrostar
कृषि यंत्र अनुदान योजना में चयनित किसानों की सूची आ गयी!
किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए समय-समय पर किसानों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। अभी बीते दिनों मध्यप्रदेश सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों का लाभ प्रदान करने के लिए किसानों से आवेदन मांगे गए थे जिसकी लाटरी निकाली जानी थी, लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव के कारण यहां आचार संहिता लगने से अब ये लाटरी नहीं निकाली जा रही है। इसे चुनाव बाद निकाला जाएगा। इसलिए यहां किसानों को जिन्होंने सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन किया था अब उन्हें थोड़े दिन और इंतजार करना होगा। चुनाव बाद सरकार की ओर से तिथि की घोषणा करके लाटरी निकाली जाएगी और इसके बाद चयनित किसानों की सूची पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद किसान सब्सिडी पर दिए जा रहे कृषि यंत्रों की खरीद कर सकेंगे।
25 मई 2022 से शुरू हुए थे कृषि यंत्रों के लिए आवेदन-
अभी बीते दिनों 25 मई 2022 से मध्यप्रदेश के कृषि विभाग द्वारा किसानों को बुआई हेतु आवश्यक कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसका 6 जून के दिन अंतिम दिन था, परंतु राज्य में पंचायत चुनाव के चलते 28 मई से ही आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा अभी लॉटरी जारी नहीं की जाएगी। बता दें कि सामान्यत: आवेदन समाप्त होने के बाद ही कृषि अभियांत्रिकी विभाग चयनित किसानों की सूची जारी कर देता है। लेकिन चुनाव के कारण अब ये बाद में जारी की जाएगी।
किसानों से इन कृषि यंत्रों के लिए मांगे गए थे आवेदन
मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों के अलग-अलग किसान वर्गों के लिए सब्सिडी पर कृषि यंत्र देने के लिए लक्ष्य जारी किए गए थे। किसान इन कृषि यंत्रों के लिए जारी किए गए लक्ष्य के विरुद्ध 25 मई से 6 जून 2022 तक आवेदन कर सकते थे। इसमें रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके अलावा जिन किसानों द्वारा सीड कम फ़र्टिलाइजऱ ड्रिल हेतु आवेदन किए थे, उन्हें जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेज्ड बेड प्लांटर, रिजफर्रो प्लांटर, मॉल्टीक्रॉप प्लांटर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर का भी चयन करने का विकल्प दिया गया था।
मध्यप्रदेश में कृषि यंत्रों पर कितनी मिलती है सब्सिडी-
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से किसानों को वर्गानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें सामान्य, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा महिला किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें लघु और सीमांत और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। इस योजना के तहत राज्य के किसानो कों सरकार की ओर से कृषि यंत्रों पर 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
अब कब जारी होगी किसानों की सूची-
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी त्रिस्तरीय चुनाव चल रहे हैं, चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद जब आचार संहिता हट जाएगी उसके बाद ही जिन किसानों ने इस दौरान आवेदन किए हैं उनमें से किसानों का चयन कर सूची जारी की जाएगी। किसान आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही लॉटरी में चयनित किसानों की सूची ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://www.mpdage.org/ पर देख सकेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है की 15 जुलाई के बाद जब आचार संहिता समाप्त हो जाएगी तब प्राप्त आवेदनों में से किसानों का चयन कर लिस्ट जारी की जाएगी। इसलिए किसानों को चयनित किसानों की सूची देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही सूची जारी की जाएगी उसकी सूचना आपको ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से दी जाएगी। इसलिए बने रहिए हमारे साथ।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।