AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% अनुदान, जल्द उठाएं लाभ!
योजना और सब्सिडीAgrostar
कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% अनुदान, जल्द उठाएं लाभ!
सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी:- 👉 मध्य प्रदेश सरकार के कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूँ) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (टर्फा) के तहत सिंचाई यंत्रों (Irrigation Equipments) के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक किसान आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. बता दें कि योजना के तहत चयन हो जाने पर सिंचाई के कई यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी। इन सिंचाई यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी:- 👉 पाईप लाईन सेट (Pipeline set) 👉 विद्युत पंप (Electric Pump) 👉 स्प्रिंकलर सेट (Sprinkler set) 👉 मोबाइल रेनगन (Mobile Raingun) कितना मिलेगी सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी? 👉 किसानों को सिंचाई यंत्रों (Irrigation Equipments) पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि किसान पोर्टल पर सब्सिडी कैलकुलेटर पर यंत्र पर आने वाली कुल लागत की तुलना में अपने वर्ग एवं श्रेणी के हिसाब से मिलने वाली सब्सिडी देख सकते हैं। सिंचाई यंत्र सब्सिडी के लिए आवेदन की तारीख:- 👉 जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय खाद्ध सुरक्षा मिशन (गेहूं) और टर्फा के तहत सिंचाई यंत्रों (Irrigation Equipments) पर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान मध्य प्रदेश के सभी वर्ग के किसान 17 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे से 27 सितम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। सिंचाई यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवश्यक दस्तावेज:- 👉 आधार कार्ड 👉 बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी 👉 जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति व जनजाति) 👉 बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल सिंचाई यंत्र सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया:- 👉 मध्यप्रदेश के किसान भाई ऑनलाइन आवेदन के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/index.htm पर जाएं। 👉 अब किसान मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 👉 ध्यान दें कि किसान अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए आवेदन भर सकते हैं। 👉 आवेदन के तहत भरे गए मोबाइल नंबर पर किसानों को एक ओ.टी.पी (OTP) प्राप्त होगा। 👉 इसके बाद OTP के जरिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हो सकेंगे। कब जारी होगी चयनित किसानों की सूची:- 👉 जानकारी के मुताबिक सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए 27 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंप्यूटरीकृत सिस्टम से लोटरी निकाली जाएगी. इसके बाद जिलेवार जारी लक्ष्य के अनुसार किसानों का चयन होगा. चयनित किसानों की सूची 28 सितम्बर 2021 को शाम 5 बजे लाँटरी सिस्टम के तहत जारी की जाएगी। स्रोत:- Agrostar, 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
44
0
अन्य लेख