AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि यंत्रों की सब्सिडी किसानों के खातों में नहीं आएगी!
कृषि वार्ताAgrostar
कृषि यंत्रों की सब्सिडी किसानों के खातों में नहीं आएगी!
👉मध्य प्रदेश सरकार कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी देती है। सब्सिडी की राशि अब तक किसानों के खातों में जमा की जाती रही है, किंतु अब सरकार ने नई व्यवस्था शुरू कर दी है। नई व्यवस्था के तहत अब किसानों के खातों में सब्सिडी की रकम जमा नहीं की जाएगी, बल्कि कृषि यंत्र के लाभार्थी सूची में चयनित आने के पश्चात किसानों को ई रूपी वाउचर कार्ड जारी किए जाएंगे। ई रूपी वाउचर कार्ड क्या है? किस प्रकार इसका फायदा किसानों को मिलेगा, जानिए सबकुछ। किसान के नाम पर ई-रुपी वाउचर जारी होगा- 👉सरकार प्रतिवर्ष किसानों को उपकरण खरीदने पर सौ करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान देती है। केंद्र सरकार ने विभिन्न् योजनाओं में ई-रुपी योजना लागू करने के निर्देश सभी राज्यों को दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर वित्त विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखकर इसे लागू करने के लिए कहा था। कृषि विभाग ने पहल करते हुए कृषि उपकरण पर दिए जाने वाले अनुदान को ई-रुपी वाउचर के माध्यम से देने का निर्णय लिया है। 👉कृषि उपकरणों पर दिया जाने वाला अनुदान अब ई-रुपी वाउचर के माध्यम से ही मिलेगा। प्रकरण स्वीकृत होने के बाद किसान के नाम पर ई-रुपी वाउचर जारी होगा। इसे दिखाकर वह अधिकृत उपकरण विक्रेता से अपनी पसंद के उपकरण लेगा, यानी कि किसानों को एक कार्ड के माध्यम से सरकारी अनुदान का लाभ मिल जाएगा। सब्सिडी इन कृषि उपकरणों के लिए दी जाती है- 👉थ्रेशर, सीड ड्रिल (बोवनी के उपयोग में आने वाली मशीन), कम्बाइन हार्वेस्टर, स्ट्रा रीपर (खेत में बचे डंठल को भूसा बनाने की मशीन), रोटावेटर, राइस ट्रांसप्लांटर, प्लाऊ (गहरी जुताई कर मिट्टी को पलटने वाला यंत्र), ट्रैक्टर-ट्राली, उड़ावनी मशीन, कल्टीवेटर (खेती जुताई यंत्र), स्प्रेयर सहित अन्य। 👉कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की दरें- ◾पोटटो प्लांट / डिगर के लिए 30000.00 ◾गार्लिक / ओनिओन, प्लांटर / डिगर 30000.00 ◾टेक्टर माउन्टेड एगेब्लास्ट स्प्रेयर के लिए 75000.00 ◾पॉवर आपरेटर प्रूनिंग मशीन के लिए 20000.00 ◾फागिंग मशीन के लिए 10000.00 ◾मल्च लेईंग मशीन 30000.00 ◾पॉवर टिलर के लिए 75000.00 ◾पॉवर वीडर के लिए 50000.00 ◾टेक्टर विथ रोटावेटर (अधिकतम 20 एच.पी.तक) 150000.00 ◾ओनियन / गार्लिक मार्कर 500.00 ◾पोस्ट होल्ड डिनर 50000.00 ◾ट्री प्रूनर 45000.00 ◾प्लांट हेज ट्रिमर 35000.00 ◾मिस्ट बलोअर 30000.00 ◾पॉवर स्प्रे पंप 25000.00 स्रोत:-Agrostar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
0
अन्य लेख