कृषि वार्ताAgrostar
कृषि मेले का आयोजन!
👉नमस्कार किसान भाइयों अक्टूबर महीने में होगा इस राज्य में अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन, तकनीकों का आदान-प्रदान है इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित एक पत्रकारवार्ता के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसमें कृषि क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे 12 देशों के कृषि विज्ञानी, कृषि उद्यमी हिस्सा लेंगे और छत्तीसगढ़ के किसानों से अपने देश की कृषि तकनीक को साझा करेंगे. यही नहीं, इस मेले के माध्यम से छत्तीसगढ़ के स्थानीय किसान और युवा भी बाजार आधारित कृषि, उद्यम आधारित शिक्षा के बारे में जान सकेंगे.
👉इस बदलते दौर में कृषि का स्वरुप बदल चुका है, इसलिए हमारे युवा किसानों को बाजार आधारित कृषि और उद्यम आधारित शिक्षा प्राप्त करना की जरूरत है जिसके लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई एग्री कार्निवाल का आयोजन 14 से 18 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है.
👉गरीब देशों में खाद्य समस्या को सुलझाना है कार्यक्रम का उद्देश्य:-
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पश्चिमी अफ्रीका व पूर्वी एशिया के 12 देश भुखमरी की समस्या से जूझ रह हैं जिनमें सेसल्स, मेडागास्कर, केन्या, जांबिया, नाइजीरिया, युगांडा, मोजांबिक, तंजानिया, घाना, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल जैसे नाम हमारे सामने आते हैं. इसलिए इस कार्यक्रम में चावल अनुसंधान में अव्वल अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, फिलीपींस (इरी) के साथ मिलकर इन देशों में भुखमरी और खाद्य समस्या को सुलझाने के लिए 12 देशों के कृषि विज्ञानियों को चावल की उन्नत किस्म के विकास की तकनीक सिखाएंगे ताकि वहां चावल का उत्पादन बढ़ाया जा सके और लोगों को भुखमरी के गर्त से बाहर निकाला जा सके.
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!