योजना और सब्सिडीAgrostar
कृषि मशीन लेना हुआ और भी आसान!
🌱फार्म मशीनरी बैंक योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है. जिसका उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मशीनों की उपलब्धा बढ़ाने के लिए है. कई किसान आर्थिक की कमी की वजह से बडे- बड़े मशीन नहीं खरीद पाते. वहीं खेती करने के लिए बड़े-बड़े मशीनों की आवश्यकता होती है. साथ ही सरकार ने किसान को आर्थिक अभाव की वजह से खेती करने में दिक्कत ना हो इसे लेकर 80% सब्सिडी देने का ऐलान भी किया है.
🌱क्या है फार्म मशीनरी योजना
फार्म मशीनरी योजना के तहत सरकार ने किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इस योजना से किसानों को बड़ी मशीनें खरीदने में काफी मदद मिलेगी.
🌱आवेदन करने के लिए पड़ेगी इन चीजों की आवश्यकता
देश का हर किसान मशीनरी फार्म योजना का लाभ ले सकता है, लेकिन सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए कुछ दस्तावेज निर्धीरित किए हैं, नियम के तौर पर आवेदक भारत का निवासी हो साथ ही उसकी उम्र 18 साल की होनी चाहिए.
🌱इस नियम के साथ-साथ कुछ दस्तावेज भी आवेदन करने वक्त जरुर रखें-
👉राशन कार्ड
👉आधार कार्ड
👉भामाशाह कार्ड
👉आवासीय प्रमाण पत्र
👉आयु प्रमाण पत्र
👉जाति प्रमाण पत्र
👉पासपोर्ट साइज फोटो
👉मशीनरी के बील की फोटो कॉपी.
🌱ऐसे करें आवेदन
जिन्हें फार्म मशनरी योजना का लाभ लेना है तो वो सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जायें. उसके बाद वेबसाइतट के नीचे की ओर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें.अगर इतने में भी परेशानी हो तो को वेबसाइट पर पर जाएं और दिए गए नंबर पर कॉल कर के अपनी परेशानी बता सकते हैं.
🌱स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।