AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिया खराब फसलों की वीडियोग्राफी का निर्देश!
कृषि वार्ताAgrostar
कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिया खराब फसलों की वीडियोग्राफी का निर्देश!
👉मध्यप्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में कृषि अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कृषि मंत्री कमल पटेल ने निर्देश दिया कि खराब हो रही फसलों का तत्काल सर्वे किया जाए, साथ ही उसकी वीडियोग्राफी के साथ पंचनामा बनाकर उसकी एक कॉपी किसान को एक कॉपी ग्राम पंचायत और एक कॉपी विभाग को सौंपी जाए। 👉इसके साथ ही कृषि मंत्री ने अधिकारियों को नकली बीज, खाद और नकली दवाइयों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के निर्देश दिया. इसके साथ ही कृषि उपज मंडियों में किसानों के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ ना हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश भी दिया। 👉एक तरफ कई किसानों की फसलें मौसम व अन्य कारण से खराब हो गई हैं, जिनका सर्व कर रिपोर्ट सरकार ने मांगी है. वहीं, दूसरी तरफ अधिकारियों को नकली बीज, खाद और नकली दवाइयों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस तरह किसानों की कई समस्याओं का हल निकल पाएगा। स्रोत:- Agrostar, 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
7
0
अन्य लेख