कृषि वार्ताAgrostar
कृषि जींस व्यापारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी राहत!
👉🏻 किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देशभर में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी डीजल/बिजली के पंप को सोलर ऊर्जा से चलाने की योजना बनाई है। कुसुम योजना का ऐलान पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा केंद्र सरकार के आम बजट 2018-19 में किया गया था। बजट 2020-2021 कुसुम योजना के तहत 20 लाख सोलर पंप किसानों सब्सिडी पर दी जाएगी। इससे डीजल की खपत और कच्चे तेल के आयात पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
👉🏻 गौरतलब है कि अब इसी कड़ी में राजस्थान सरकार दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले 5 हजार जनजाति किसानों को बिजली के बिलों से छुटकारा दिलाने और खेती बाड़ी के काम करने हेतु समय पर ऊर्जा उपलब्ध करवाने के लिए 'कुसुम योजना' के तहत सोलर पंप स्थापित करने हेतु 11.85 करोड़ रुपये का सब्सिडी उपलब्ध करवाया जाएगा।
👉🏻 मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के अधिकांश जनजाति किसानों की कमजोर आर्थिक के मद्देनजर वर्ष 2020-21 के बजट में 'कुसुम योजना' के तहत जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से चरणबद्ध रूप में 5 हजार जनजाति किसानों को सोलर पंप स्थापित कर लाभान्वित करने की घोषणा की थी।
सोलर पंप के लिए मिलेगा 45 हजार रुपए सब्सिडी
👉🏻 बामनिया ने आगे बताया कि Kusum Scheme के अंतर्गत 4500 जनजाति किसानों को 2 कम्पोनेन्ट के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा और इस पर 11.85 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने आगे बताया कि कम्पोनेन्ट बी के तहत 1500 जनजाति किसानों को सोलर ऊर्जा पंप संयंत्र लगाने हेतु 45 हजार रुपये का सब्सिडी दिया जाएगा और इस हेतु 6.75 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। योजना का क्रियान्वयन उद्यानिकी विभाग द्वारा किया जाएगा।
बिजली के बिल से मिलेगी निजात
👉🏻 अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि इस योजना से जनजाति किसानों द्वारा खेती से अधिक उपज ली जा सकेगी, जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी एवं बिजली के बिल से छुटकारा मिलेगा।
राजस्थान के जनजाति किसान अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें-
👉🏻 सुनीत माथुर महाप्रबंधक (आरई एंड ओ), आरआरईसी मोबाइल नंबर- 9414265888 ईमेल: dspp.kusum@gmail.com
👉🏻 सुरेंद्र वशिष्ठ परियोजना प्रबंधक (आरईआर एंड ओ), आरआरईसी मोबाइल नंबर- 9461561594 ईमेल: dspp.kusum@gmail.com
👉🏻 एनके गुप्ता तकनीकी प्रबंधक (आरई एंड ओ), आरआरईसी मोबाइल नंबर- 9460383358 ईमेल: dspp.kusum@gmail.com
स्रोत:- Agrostar,
👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!