AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कृषि के इस व्यवसाय में मिलेगी सफलता, होगी लाखों की कमाई
सफलता की कहानीTV9
कृषि के इस व्यवसाय में मिलेगी सफलता, होगी लाखों की कमाई
👉🏻किसान भाइयों आज हम ले कर आये है एक किसान भाई की सफलता की कहानी जिन्होंने कुछ ही दिनों में लाखों का कारोबार शुरू कर दिया आइये मिलते दुष्यंत जी से - 👉🏻दुष्यंत बताते हैं लंदन से MBA करने के बाद उन्होंने अपने देश में जाकर कुछ ऐसा करने की ठानी जिससे देश व यहां के लोगों को लाभ मिल सके. इसके लिए उन्होंने विभिन्न देशों जैसे, इजरायल, हॉलैंड आदि में जाकर डेयरी फार्म पर रिसर्च किया था.देश में कहीं न कहीं खेती-डेयरी फार्म में लेबर की कमी को देखते हुए भी उन्होंने ऑटोमैटिक डेयरी फार्म खोलने का मन बनया था 👉🏻विदेश से पढ़कर स्वदेश लौटे दुष्यंत भाटी ग्रेटर नोएडा के अमरपुर गांव में HF गायों के डेयरी फार्म का संचालन कर रहे हैं. धनश्री फार्म पर विदेशी तकनीक की तर्ज पर गायों का रखरखाव और दुग्ध का उत्पादन कर उसे ग्राहकों तक कांच की बोतलों में भरकर पहुंचाया जाता है, जिसमें साफ-सफाई का बेहद ख्याल रखा जाता है. 👉🏻दुष्यंत बताते हैं लंदन से MBA करने के बाद उन्होंने अपने देश में जाकर कुछ ऐसा करने की ठानी जिससे देश व यहां के लोगों को लाभ मिल सके. इसके लिए उन्होंने विभिन्न देशों जैसे, इजराइल, हॉलैंड आदि में जाकर डेयरी फार्म पर रिसर्च किया था. स्वचालित है डेयरी फार्म :- 👉🏻देश में कहीं न कहीं खेती-डेयरी फार्म में लेबर की कमी को देखते हुए भी उन्होंने ऑटोमैटिक डेयरी फार्म खोलने का मन बनया था. इसी क्रम में उनके फार्म पर गायों को चारा देने से लेकर दूध निकालने और उनके स्वास्थ्य व अन्य रिकार्ड का रखरखाव डिजिटल फॉर्मेट में होता है. जो कि गायों के पैर में लगी एक चिप से मिलती है. 👉🏻ये चिप एक सॉफ्टवेयर पर काम करती है, जिससे समय से पता चल जाता है कि गाय को क्या परेशानी है और उसको क्या चारा किस समय दिया जा रहा है. यह प्रक्रिया 24 घंटे निरंतर चलती रहती है. 👉🏻दुष्यंत बताते हैं कि, उनके फार्म पर जो गाय दूध देती हैं, उसमें किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं की जाती, साथ ही ग्राहकों को फार्म पर विजिट करने के लिए आमंत्रित भी किया जाता है. जो भी परिवार उनसे दूध-घी व अन्य डेयरी उत्पाद लेते हैं वो फार्म पर आकर देख सकते हैं कि, कैसे उनके घर तक ये पहुंचाया जाता है. इस पारदर्शिता को देखकर उन्होंने ग्राहकों के बीच विश्वास पैदा किया है. वोकल फॉर लोकल की मुहिम:- 👉🏻देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहीम के तहत, दुष्यंत आगामी दिनों में धनश्री फूड्स एंड बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ नोएडा-एनसीआर में मिल्क पार्लर खोलने पर काम कर रहे हैं. इस पार्लर में दूध से बने उत्पाद जैसे-घी, मक्खन, रबड़ी, कुल्फी, छाछ व इससे बने उत्पाद ग्राहकों के लिए रखे जाएंगे. जैविक खेती की भी कर दी है शुरूआत:- 👉🏻दुष्यंत ने बतााया कि वो अपनी गायों के लिए जैविक खेती कर चारा उगाते हैं, इसी के साथ वो जैविक खेती में कदम रख चुके हैं. उनके इस कदम से आस पास के किसान भी जागरुक हो रहे हैं, वो उनकी प्रशंसा करने के साथ-साथ स्वयं भी अपने खेतों में जैविक खेती करना शुरू कर चुके हैं. इस क्रांतिकारी कदम से क्षेत्र में किसानों के बीच एक सकारात्मक माहौल बना है. स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
1
2