AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
सलाहकार लेखअन्नदाता कार्यक्रम
किस तरह से करें कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव!
• सभी कीटनाशक दवाई का सही समय पर उचित मात्रा के साथ सही तरीके से छिड़काव करना चाहिए। • कीटनाशक दवाइयोंओं को कृषि अधिकारियों, कृषि डॉक्टर की • सलाह लेकर ही खरीदने चाहिए। • दवाईयां खरीदते समय समाप्ति दिनांक देखकर ही ख़रीदे। • जितनी आवश्यकता है उतनी ही कीटनाशक दवाइयाँ ख़रीदे। • दवाइयों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। • छिड़काव करते समय हवा की दिशा में ही छिड़काव करें। • दवाइयों का छिड़काव करते समय दस्ताने, मास्क और चश्मा ज़रूर इस्तेमाल करें। • पान सुपारी बीड़ी आदि का उपयोग न करें। • छिड़काव के बाद अच्छे से साबुन से नहाकर और कपड़ों को धोकर रखें। स्रोत:- अन्नदाता दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगे तो, लाइक करें एवं अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
33
0