AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
किस कृषि यंत्र पर मिलती है कितनी सब्सिडी?
योजना और सब्सिडीKrishi Jagran
किस कृषि यंत्र पर मिलती है कितनी सब्सिडी?
👉🏻केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर आए दिन किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लॉन्च करती रहती है. वहीं, सरकार किसानों को कई चीजों पर सब्सिडी भी देती है, ताकि किसानों को खेती से जुड़े कामों को करने में आसानी हो. ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों के लिए उपयोग में लाए जाने वाली कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी देती है. यहां कृषि यंत्रों की पूरी लिस्ट और उसपर दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में जाएंगे। 👉🏻किसानों को मध्य प्रदेश में किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी? 💠पोटटो प्लांट/ गार्लिक / डिगर के लिए 30 हजार की सब्सिडी। 💠ट्रैक्टर माउन्टेड एगो ब्लास्ट स्प्रेयर के लिए 75 हजार रुपये की सब्सिडी। 💠किसानों को फागिंग मशीन के लिए 10 हजार रुपये की राशि दी जाती है। 💠मल्च लेईंग मशीन के लिए 30 हजार की सब्सिडी। 💠पॉवर टिलर के लिए 75 हजार रुपये की सब्सिडी। 💠पोस्ट होल्ड डिनर के लिए 50 हजार रुपये की सब्सिडी। 💠ट्री प्रूनर मशीन के लिए 45 हजार रुपये की मदद। 💠प्लांट हेज ट्रिमर मशिन के लिए 35 हजार रुपये की सब्सिडी। 💠मिस्ट बलोअर मशिन के लिए 30 हजार रुपये की राशि। 💠पॉवर स्प्रे पंप के लिए 25 हजार की सब्सिडी राशि। 💠पॉवर वीडर के लिए 50 हजार रुपये की राशि। 💠टेक्टर विथ रोटावेटर, जो अधिकतम 20 एच.पी.तक तक का होगा, उसके लिए 1 लाख 50 हजार की राशि। 💠पॉवर आपरेटर प्रूनिंग मशीन के लिए 20 हजार की दर निर्धारित। 👉🏻कृषि यंत्र, आधुनिक तरीके से विकसित किए हैं, जो खेती-बाड़ी और बागवानी के कामों में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं. यही वजह है कि आज कल किसान अपनी खेती बहुत ही आसान तरीके से कर पा रहे हैं और बड़े पैमाने पर भी करने में कामयाब हो रहे हैं। 👉🏻अलग-अलग राज्यों में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी दरें भी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. यहां हमने आपको मध्य प्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण कृषि यंत्रों पर दी जाने वाली सब्सिडी की दरों के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुड़ी कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस लेख पर कमेंट कर अपने सवाल के जवाब जान सकते हैं। स्त्रोत:- krishi jagran, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
23
3
अन्य लेख